मध्यप्रदेश राजनीति

कांग्रेस की प्रत्याशी बदलने की फर्जी सूची हो रही वायरल

भोपाल। मप्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अंतर्विरोध चालू है और कुछ समय पहले 4 सीटों पर उम्मीदवार बदले गए थे। जिसके बाद भी विरोध नहीं थमा। इस बार प्रत्याशी को लेकर दोनों तरफ विरोध दिखाई दे रहा है। ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी बदलने की सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इसकी पड़ताल में पता चला कि यह सूची फर्जी है। पार्टी कि ओर से अब कोई भी उम्मीदवार नहीं बदला गया है। वहीं कई उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। जो की प्रत्याशी बदलना अब संभव नहीं है। इस फर्जी सूची में सेवड़ा से दामोदर यादव, शिवपुरी से विरेन्द्र रघुवंशी, पिछोर से केपी सिंह और सबसे चर्चित सीट आमला से निशा बांगरे व शुजालपुर से योगेन्द्र सिंह बंटी बना के नाम लिखकर लिस्ट जारी कि है। जो कि पुर्णता फर्जी है।

इन्हें भी पढ़े :

बड़ी खबर। कांग्रेस में घोषित उम्मीदवारों के विरोध के बाद पार्टी की हाई प्रोफाइल बैठक जारी बदल सकते उम्मीदवार

भोपाल- डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे इस्तीफा मंजूर होने के बाद बैतूल से लड़ेंगी इस पार्टी से चुनाव

MP. दलित पत्रकार को मीडिया कवरेज करने से रोकने वाले पर SC/ST Act के तहत मामला दर्ज

MP CHO Vacancy 2023: मध्यप्रदेश में 980 सीएचओ की भर्ती प्रकिया प्रारंभ, Apply Online

अतिथि शिक्षक आदेश Today: अतिथि शिक्षक( Guest Teacher) के सम्बन्ध में आज तक सभी जानकारी | MP GUEST TEACHER : नियमित शिक्षक की उपस्थिति उपरांत अतिथि शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के संबंध में न्यू आदेश जारी

About The Author

Related posts