आरबीआई ने NPCI से One 97 Communications Ltd की UPI सिस्टम में थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन प्रोवाइडर बनने के आग्रह की समीक्षा करने को कहा है. आरबीआई का कहना है कि अगर OCL को TPAP का status मिलता है तो @paytm हैंडल ग्राहकों को बिना किसी मुश्किल में डाले सीमलेस तरीके से माइग्रेट होना चाहिए.
आरबीआई ने NPCI से One 97 Communications Ltd की UPI सिस्टम में थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन प्रोवाइडर बनने के आग्रह की समीक्षा करने को कहा है. आरबीआई का कहना है कि अगर OCL को TPAP का status मिलता है तो @paytm हैंडल ग्राहकों को बिना किसी मुश्किल में डाले सीमलेस तरीके से माइग्रेट होना चाहिए.
NPCI को आरबीआई की सलाह
RBI की NPCI को सलाह है कि @paytm हैंडल दूसरे नये बैंको में migrate हो. जब तक migration ख़त्म नही होती OCL कोई नया कस्टमर नही जोड़ पाएगा. Seamless migration के लिये NPCI 4-5 बैंकों को पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर सर्टिफाई करेगा. यह वो बैंक होंगे जो हाई वॉल्यूम वाले UPI ट्रांजैक्शन हैंडल कर सकते हों.