मध्यप्रदेश राजगढ़

लूट व चोरी की विभिन्न घटनाओं में शामिल 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार

कबीर मिशन समाचार पत्र/पवन जाटव

दिनांक 06.03.22 को थाना जीरापुर क्षेत्रातंर्गत मोटरसाईकिल पर सवार अज्ञात 2 बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देकर आवास कालोनी जीरापुर निवासी अब्दुल सकूर मंसूरी के हाथ के साथ झूमाझटकी कर उसका रेडमी कंपनी का स्क्रीन टच मोबाईल कीमती 8,000 रुपये , को छीनकर भाग गये थे।फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जीरापुर में अपराध क्रमांक 89/22 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस कप्तान राजगढ़ के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद व एस.डी.ओ.पी. खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरापुर निरीक्षक प्रभात गौड़ को लूट की घटना घटित करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।


इसी तारतम्य में थाना प्रभारी जीरापुर ने उनि मंगलसिंह राठौर के नेतृत्व में आरोपीगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। एवं आसपास के गाँवों में आरोपीगणों की तलाश शुरू की गई तभी उनि मंगलसिंह राठौर को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसने गहरे लाल रंग की शर्ट तथा आसमानी नीले रंग की जींस पहनी है। ग्राम गागोरनी में एक बिना बिल वाला मोबाईल बेचने की फिराक में विभिन्न दुकानों पर घूम रहा है। जो चोरी का हो सकता है। सूचना विश्वसनीय होने से सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स के रवाना होकर ग्राम गागोरनी पहुॅचे। जहां बस स्टैण्ड पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसको घेराबंदी कर पकड़ा व नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम ब्रज मैरोठा उम्र 18 साल निवासी ग्राम काछीखेड़ी थाना माचलपुर का होना बताया। जिसे अभिरक्षा में लेकर भागने का कारण पूछा तथा उसके पास के मोबाईल जिसे वह बैचने के लिये बाजार में घूम रहा था। उसके बारे में पूछताछ की गई तो पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करने लगा। बारीकी से पूछताछ करने पर संदेही ब्रज मेरोठा ने बताया कि उसके द्वारा रेडमी कम्पनी का मोबाईल अपने साथी मेहरबानसिंह तोमर निवासी धतुरिया के साथ दिनांक 04.03.2022 की शाम को मेहरवानसिंह की मोटरसाइकिल से जाकर जीरापुर में आवास कालोनी से एक व्यक्ति से छीनकर भागना स्वीकार किया। तत्पश्चात संदेही से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी मेहरबानसिंह व विशाल मालवीय जीरापुर के साथ मिलकर पल्सर मोटरसाइकिल करीबन दो साल पूर्व छापीहेड़ा से व इसके अलावा भी उन तीनों ने मिलकर दिनांक 03.03.2022 को एक हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाइकिल शिव चौक जीरापुर,एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स कंपनी की करीब दो माह पूर्व ब्यावरा से , एक मोटरसाइकिल टीव्हीएस कंपनी की करीब दो माह पूर्व ही आवास कालोनी जीरापर से तथा एक मोटरसाईकिल एचएफ डीलक्स अभी कुछ दिन पहले आवास कालोनी शराब के ठेके के पास से चुराना स्वीकार किया ।

आरोपी ब्रज से मिले मोबाईल को चैक किया जो थाना हाजा के अपराध क्र . 89/22 धारा 394 भादवि का मशरुका होने से नीले काले रंग का रेडमी कंपनी का मोबाईल को विधिवत् जप्त किया गया। तथा आरोपी ब्रज मैरोठा उम्र 18 साल निवासी ग्राम काछीखेड़ी थाना माचलपुर को गिरफ्तार किया गया व आरोपी व्रज मेरोठा के कब्जे से मिली काले रंग की बिना नम्बर की पल्सर मोटरसाइकिल को इस्तगासा क्र . 00/22 धारा 41 ( 1-4 ) 102 जाफौ / 379 भादवि में विधिवत मुताबिक जती पत्रक के जप्त किया गया । घटना में शामिल उसके साथी विशाल मालवीय को उसके घर से गिरफ्तार किया। व आरोपी विशाल मालवीय से लाल रंग की एक बिना नंबर की टीव्हीएस मैक्स 100 मोटरसाइकिल तथा एक बिना नंबर की लाल काले रंग की एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल को विधिवत् जप्त किया गया व आरोपियों के तीसरे साथी मेहरवानसिंह सौंधिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम धतुरिया थाना जीरापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल तथा एक अन्य चोरी की स्पलेन्डर प्लस मोटरसाईकिल को जप्त किया गया है। आरोपियों से जप्तशुदा मोटरसाईकिलों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी एवं गिरफ्तारशुदा आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जायेगा। व पूछताछ की जायेगी जिनके अन्य जिलों व सीमावर्ती राज्य राजस्थान में और भी संपत्ति संबंधी अपराधों में शामिल होने की आशंका है ।
नाम गिरफ्तार आरोपी – 1. ब्रज मैरोठा उम्र 18 साल निवासी ग्राम काछीखेड़ी थाना माचलपुर

  1. विशाल मालवीय उम्र 20 साल निवासी आवास कालोनी जीरापुर
  2. मेहरवानसिंह सौंधिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम धतुरिया थाना जीरापुर
    जप्त शुदा मसरुका 1. रेडमी कंपनी का स्क्रीन टच मोबाईल कीमती 8,000 रुपये
  3. काले रंग की बिना नम्बर की पल्सर मोटरसाइकिल जिसका इंजिन नं . DHGBUF98043 व चैचिस नं . MD2DHDHJZUCF19073 कीमती ₹50,000/- रुपये
  4. एक बिना नंबर की टीव्हीएस मैक्स 100 मोटरसाइकिल जिसका इंजिन नं . E3301M509401 व चैचिस नं . 9301F453523 कीमती ₹25,000/- रुपये
  5. एक बिना नंबर की लाल काले रंग की एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल जिसका इंजिन नंबर HA11EWL9H00867 व चैचिस नं . MBLHAW138L9J00021 कीमती ₹45,000/- रुपये
  6. एक काले रंग की एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल कीमती ₹45,000/- रुपये
  7. एक काले रंग की स्पलेंडर प्लस मोटरसाईकिल कीमती ₹35,000/- रुपये कुल 05 मोटरसाईकिल व 1 मोबाईल कुल मशरुका कीमती 2,08,000 रुपये
    उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जीरापुर निरीक्षक प्रभात गौड़ , उनि मंगलसिंह राठौर, प्र. आर 410 सुनील कुशवाह , प्रआर 675 राजेन्द्र बैरागी , आर . 716 रवि जाट , आर . 234 विक्रमसिंह , आर . 781 अमित , म. आर . 896 माया राजपूत की विशेष महत्वपूर्ण भूमिका रही।

About The Author

Related posts