भोपाल मध्यप्रदेश

अंकुर योजना के तहत उचावदी प्राथमिक विद्यालय में पौधरोपण किया गया।

कबीर मिशन समाचार पत्र /पवन जाटव

प्रस्फुटन समिति ने किया वृक्षारोपण ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां आओ बनाएं अपना स्वर्णिम मध्यप्रदेश के बिंदु पर शासन और समाज के बीच सेतु बनकर कार्य कर रही हैं। जिसमें व पर्यावरण संरक्षण भी एक बिंदु है। उस पर समिति के सदस्यों ने पौधारोपण कर गांव को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड जीरापुर द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति उचावदा के द्वारा प्राथमिक विद्यालय उचावदी प्रांगण में दिनांक 13 मार्च 2022 को जन सहयोग से आज 12 पौधे लगाकर उन्हें जीवित रखने का संकल्प लिया है।

ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष कालू सिंह तोमर, सचिव रामसिंह परमार समिति सदस्य रामरतन तोमर,बालूसिंह तोमर,भैरूसिंह तोमर, केवल सिंहतोमर,ईश्वर सिंह तोमर, रामपाल तोमर, कमल सिंह परमार, गंगाराम तोमर, शिक्षक कमलसिंह तोमर, बीरमसिंह तोमर,राधेश्याम तोमर आदि उपस्थित रहे।यह जानकारी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड जीरापुर के समन्वयक बीरम सिंह परमार द्वारा दी गई।

About The Author

Related posts