उत्तरप्रदेश देश-विदेश

शांतिपूर्ण संपन्न हुआ रामकोला क्षेत्र में विधानसभा चुनाव

शांतिपूर्ण संपन्न हुआ रामकोला क्षेत्र में विधानसभा चुनाव

कबीर मिशन समाचार पत्र तहसील संवाददाता योगेश गोविंदराव कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश
 

छठवें चरण के तहत रामकोला क्षेत्र में होने वाला विधानसभा चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा था।क्षेत्र के सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्धारित समय पर मतदान शुरू हुआ।

जैसे जैसे सूरज चढ़ने लगा वैसे वैसे मतदान में भी तेजी आने लगी। मतदान में महिलाओं ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बायोमैट्रिक पद्धति सुचारू रूप से काम कर रही थी।

मतदान केन्द्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखी गयीं।दोपहर बाद पौने तीन तक बजे तक कही 55 फीसद तो कही 50 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया था।गांव से दूरी वाले बूथ पर कहीं 42,44 प्रतिशत मतदान हुआ था ,क्षेत्र के कुसम्हां में बूथ संख्या 304 पर 2.20 बजे तक मतदान प्रतिशत 36 रहा। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे तथा मतदान केंद्रों पर तैनात अर्धसैनिक बल के जवान और पुलिस के जवान पूरी तरह से मुस्तैद दिखे।

About The Author

Related posts