कबीर मिशन समाचार
रिपोर्ट अजीम खान बक्सवाहा ब्लॉक , छतरपुर।
छतरपुर जिले के बक्सवाहा ब्लॉक के रोजगार सहायक सचिव बाबूलाल पटेरिया पर ग्राम पंचायत चाची सेमरा के सरपंच (मलखान सिंह लोधी ) व गांव के कुछ अपराधिक प्रवृति के लोगों ने साथ मिलकर कातिलाना हमला किया है । जिसमे अपराधियों ने बाबूलाल की डंडों व लात घूसों से पिटाई की तथा गोली मारकर घायल भी किया , उन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया ।

यह घटना कल कि है खबर मिलने के बाबजूद भी पुलिस खामोश है जिस पर आज 07 फरवरी को बक्सवाहा पंचायत सचिव संगठन के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन , सुनील यादव (सहायक सचिव) , मनोज कुमार जैन (पंचायत गढ़ी सेमरा ), जगदीश शुक्ला ( ग्राम पंचायत (दिमहरवा) तथा अन्य सदस्यों के द्वारा बक्सवाहा थाना के नगर निरीक्षक (श्री धन सिंह नलवाया) को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सुनील कुमार जैन ने कहा कि हमारे साथी के ऊपर जो हमला हुआ है हम सभी उसकी निंदा करते हैं तथा सभी साथी उनके लिए न्याय की गुहार लगाते हैं अगर आज उनकी FIR तुरंत नहीं काटी जाती है तो हम सभी साथी मिलकर थाने में धरना प्रदर्शन करेंगे।
जिससे न केवल शासन की जनकल्याणकारी योजनायें बाधित होगी बल्कि वर्तमान में चल रही विकास यात्रा भी बाधित होगी ।
More Stories
केरवारा। अज्ञात कारणों के चलते 24 वर्षीय युवक ने उठाया आत्मघाती कदम।
बड़ा मलहरा। नवरात्रि में सिंघाड़े का आटा खाने से 5 बीमार, पांचो हुए जिला चिकित्सालय रेफर।
जीरापुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला राजगढ़ की जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन।