रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर।
राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद और नागरिक आपूर्ति उत्तर प्रदेश, जनपद के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा जी द्वारा आज विकास खण्ड रामकोला के ग्राम सभा खोटही में लगभग 100 एकड़ की क्षेत्रफल में अवस्थित मणिताल के पास पर्यटन के दृष्टिगत विभिन्न विकास कार्यो शिलान्यास विधिवत भूमि पूजन कर किया गया। इस क्रम में मंत्री द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। प्रभारी मंत्री जी ने मणिताल का स्पीड बोट के द्वारा निरीक्षण भी किया एवं पर्यटन के दृष्टिगत मणिताल को विकसित किये जाने के निर्देश दिए।
प्रभारीमंत्री जी ने इस अवसर पर कहा कि गोरखपुर स्थित रामगढ़ ताल की तर्ज पर मणिताल को भी विकसित किया जायेगा, उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि जनपद कुशीनगर समृद्धशाली है। उन्होनें वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यटन विकास से स्थानीय स्तर पर रोजगार का भी सृजन होगा। इस अवसर पर मा0 विधायक रामकोला विनय गौड़, जिला अध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा, जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अन्य अधिकारी गण तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
More Stories
कुशीनगर। चैत्र रामनवमी पर लगा विशाल मेला
रक्षक बने भक्षक – अपने ही पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर अमर सिंह सीआईडी को जालसाज कर किया परेशान :सांसद सदस्य दिग्विजय सिंह ने जांच के लिए लिखा पत्र
बहरीन में कमाने गए अचानक तबियत बिगड़ने से निधन हो गया