कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर
शाजापुर / के लालघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग लड़की के साथ रेप का प्रयास किया गया है। पीड़िता के माता-पिता काम पर गए थे। वह अकेली घर पर थी। मौके का फायदा उठाकर आरोपी घर में घुस गया था।
पीड़िता का भाई जब घर पहुंचा, तो वहां से आरोपी छत के रास्ते से फरार हो गया। घटना बीते 25 मार्च की है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।आरोपी ने जान से मारने की धमकी दीलालघाटी थाना प्रभारी अर्जुन मुजाल्दे ने बताया कि आरोपी अनिल बंजारा मौका देखकर छत से सीढ़ियों के रास्ते पीड़िता के कमरे में घुस आया।
उसने लड़की को पकड़ लिया और जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब लड़की ने चिल्लाकर लोगों को बुलाने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया। उसने लड़की को जान से मारने की धमकी भी दी।इसी दौरान पीड़िता का भाई घर आ गया। उसने आरोपी को देख लिया और पकड़ने की कोशिश की।
लेकिन आरोपी छत के रास्ते से भागने में सफल रहा। जब पीड़िता के माता-पिता काम से लौटे, तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी।पीड़िता अपने माता-पिता, भाई और अन्य परिजनों के साथ लालघाटी थाने पहुंची। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।