कबीर मिशन समाचार/अनिल परमाल
आष्टा। पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति नगर में जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रीक एवं सीएनजी आॅटो रिक्शा संचालकों द्वारा स्थानीय सुभाष चैक से रैली प्रारंभ हुई।
जिसका नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नगर निरीक्षक गिरीश दुबे द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इलेक्ट्रीक एवं सीएनजी आॅटो रिक्शा सुभाष चैक से प्रारंभ हुई जो
सिकंदर बाजार, बड़ा बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, पुराना बसस्टैंड, अस्पताल चैराहा, खत्री चैराहा, बुधवारा, गल चैराहा, मानस भवन से कन्नौद रोड़, काॅलोनी चैराहा होते हुए भोपाल नाका स्थित महाराणाप्रताप चैराहा पहुंची जहां रैली का समापन हुआ।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि नागरिकों को स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आप सभी के द्वारा एक नई पहल प्रारंभ की है
जो सराहनीय है। इस तरह के नवाचार अपनाते हुए नगर में गतिविधियां होना आवश्यक है, ताकि नागरिकगण स्वच्छता व प्रकृति प्रेम से सतत्् जुड़े रहे।
इस अवसर पर सुरेश पालीवाल, नगीनचंद्र जैन, राजेन्द्र गंगवाल, पूर्व पार्षद सुभाष नामदेव, कुशलपाल लाला, आशीष बैरागी, पूरण मेवाड़ा, मनीष किल्लौदिया सहित बड़ी संख्या में इलेक्ट्रीक एवं सीएनजी आॅटो रिक्शा संचालकगण मौजूद थे।
यह भी पढ़ें – CISF Constable Driver Recruitment 2025: CISF कांस्टेबल ड्राइवर नई भर्ती Best Job जानिये रिक्तियां, आवेदन तिथि