बडवानी

संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार समझौता सप्ताह अंतर्गत हुआ जागरूकता शिविर

संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार समझौता सप्ताह अंतर्गत हुआ जागरूकता शिविर

कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव
बड़वानी 18 नवंबर 2022/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बडवानी श्री आनन्द कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर के ए.डी. आर भवन के कान्फ्रेंस हॉल में विद्यार्थियों को मध्य बाल अधिकार जागरूकता शिविर/विजिट का कार्यक्रम किया गया।

इस दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश श्री तिवारी द्वारा विधि के छात्र-छात्राओं द्वारा उनकी जिज्ञासावश पुछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया। श्री तिवारी द्वारा समस्या को उचित माध्यम से प्रस्तुत करने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बडवानी द्वारा अग्रिम कार्यवाही में माध्यम बन कर सहायता की बात कही। प्रधान न्यायाधीश श्रीमती फासिस द्वारा बाल केबिनेट की बालिकाओं को पॉक्सो एक्स लैंगिक अपचार गुड टच बैड टच बाल अधिकार बाल संरक्षण, शिक्षा के अधिकार पर विस्तृत जानकारी दी। शिविर में विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा भी विजिट किया गया व शिविर/कार्यशाला में उपस्थित रहे। द्वितीय जिला न्यायाधीश श्रीमती शर्मा द्वारा लों विद्यार्थी का लॉ करने के पश्चात भविष्य में किन-किन क्षेत्रों में कॅरियर की सभावना पर प्रकाश डाला
सेव द चिल्डन के प्रोजेक्ट कार्डिनेटर श्री देवेन्द्र चैहान ने बताया कि प्रतिवर्ष 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक यूनाईटेड नेशन्स कन्वेशन आन द राइट्स आफ द चाईल्ड सप्ताह का आयोजन किया जाता है। जिसमें विभिन्न गतिविधि के माध्यम से बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता, जेंडर समानता, के बारे में जानकारी दी जाती है। श्री चैहान ने बताया कि विद्यालय में बच्चों की बाल केबिनेट का गठन किया गया है बच्चें स्वयं अपनी और विद्यालय की आवश्यक से जुड़े मुददे पहचानते है।
साथ ही शिविर में सचिव श्री सिसोदिया द्वारा नशा मुक्ति, योजना, 2015, सिंगल यूज प्लास्टिक, गरीबी उन्मूलन 2015, अनुसूचित जाति जन जाति योजना, नशा मुक्ति योजना, यौन शोषण, बाल तस्करी, कन्या भ्रूण एसिट अटैक, मानसिक रूप से अस्वस्थ्य, हेल्प लाईन न. 15100, 1091 1098, यौन शोषण, गुड टच बैड टच, मोबाईल का दुरुपयोग, शिक्षा का -अधिकार, लिंग भेद, लेगिक अपचार, पॉक्सो एक्ट, शासन की योजनायें, पर्यावरण संरक्षण, बाल विवाह मुक्त भारत, आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई ।
विधिक साक्षरता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से माननीय विशेष न्यायाधीश श्री जाकिर हुसैन टुम्ब न्यायालय न्यायाधीश बडवानी श्रीमती मारग्रेट फासिस, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री कैलाश प्रसाद मरकाम, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती सध्या मनोज श्रीवास्तव, द्वितीय जिला न्यायाधीश श्रीमती सारिका गिरी शर्मा, सचिव श्री अमित सिंह सिसोदिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुख्य न्यायिक मजि श्रीमती सीता कन्नौजे, कनिष्ठ खण्ड श्री रौनक पाटीदार, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिली मुझाल्दा संस्थापक सेव द चिल्ड्रन श्री देवेन्द्र चोहान, अंजलि मेहता श्रुति दुबे टीम, विधि संकाय से श्रीमती किती पटेल शिक्षक, लॉ विद्यार्थी उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts