बडवानी

बड़वानी पानसेमल एसडीएम ने किया शालाओं का निरीक्षण

एसडीएम पानसेमल ने किया शालाओं का निरीक्षण

अनुपस्थित शिक्षक एवं स्कूलों पर अतिक्रमण करने वालों पर की कार्यवाही

कबीर मिशन समाचार बड़वानी संवाददाता
बड़वानी 11 मार्च 2023/एसडीएम पानसेमल श्री जितेन्द्र कुमार पटेल द्वारा शनिवार को विकासखण्ड पानसेमल अन्तर्गत शासकीय शालाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जहां शालाओं में अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्यवाही की गई वही शासकीय भवनों पर किए गये अतिक्रमण को मौके पर दलबल के साथ हटाया गया । उपरोक्त कार्यवाही के दौरान तहसीलदार श्री राकेश ससत्या, श्री हुकूमसिंह निगवाल, श्री सुनिल सिसोदिया एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अरूण मिश्रा उपस्थित थे।
एसडीएम पानसेमल द्वारा निरीक्षण के दौरान की गई कार्यवाहीः-
ऽ शासकीय प्राथमिक विद्यालय इंदिरा पटेल फल्या ग्राम टेमला के प्रागण में शासकीय बालिका शौचालय को घेरते हुए श्यामराव नामक व्यक्ति द्वारा कब्जा किया गया था । जिसे मौके पर ही हटाया गया एवं संबधित व्यक्ति को चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस प्रकार का कृत्य करने पर पुलिस कार्यवाही की जावेगी एवं समय 11ः30 बजे तक शाला बन्द पाए जाने पर अतिथि शिक्षक विजेन्द्र पवार को मौके पर ही हटाने के निर्देश दिये गये ।
ऽ शा.प्रा.वि.सत्या फल्या पन्नाली में दोपहर 12 बजे निरीक्षण करने पर शाला मंें पदस्थ श्री दारासिंग डुडवे प्राथमिक शिक्षक 10 एवं 11 मार्च 2023 को बिना सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा इनके निंलबन के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये गये एवं शाला प्रागण में रूखड़ा (गोबर एक़त्रित) करने पर शाला के पडोस में रहने वाले व्यक्ति के 24 घन्टे में हटाने के निर्देश दिये गये ।
ऽ शा.प्रा.वि.चंचु फल्या सकराली में दोपहर 1 बजे निरीक्षण के दौरान शाला के अतिरिक्त कक्ष पर चंचुसिंह का कृषि सामान रखा हुआ था । जिसे मौके पर हटाया गया एवं भविष्य में इस प्रकार का कृत्य न करने की चेतावनी दी गई ।
ऽ शा.हाईस्कूल मोयदा का दोपहर 01ः30 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हाईस्कूल के शिक्षक क्वाटर में जामसिंग नामक व्यक्ति निवास कर रहा था । जिनको 24 घन्टे में क्वाटर खाली करने के निर्देश दिए गये एवं संबधित संकुल प्राचार्य को निर्देशित किया गया कि 24 घंटे में यदि संबधित ने अतिक्रमण नही हटाया तो संबंधित के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराए ।
ऽ शा.प्रा.वि.चिचल्या मेें दोपहर 2ः00 बजे निरीक्षण के दौरान शाला प्रागण में बनाए गए अस्थाई झोपड़ी जो कि सोहन परमार को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गये ।
ऽ शा.प्रा.वि.रैदा फल्या पाडल्या में दोपहर 2ः30 बजे निरीक्षण के दौरान शाला बन्द पाई गई । शाला में पदस्थ में शिक्षक जयेश चैहान प्राथमिक शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक भारती सोंलकी अनुपस्थित पाए गये एवं शाला के किचन शैड में लुलासिंग का कृषि उपज सामग्री रखी गई थी जिन्हे मौके पर ही हटवाया गया एवं भविष्य में इस प्रकार का कृत्य करने पर पुलिस को एफआईआर करने के निर्देश दिए गये। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी द्वारा अनुपस्थित शिक्षक का निलंबन करने का प्रस्ताव एवं अतिथि शिक्षक के तीन दिवस का वेतन काटने का निर्देश दिए गये ।

About The Author

Related posts