भोपाल मध्यप्रदेश राजगढ़

आशाधाम वृद्धाश्रम में निवासरत् वृद्धों को विधिक जानकारी देकर किया गया जागरूक

राजगढ़ 05 फरवरी, 2022 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ द्वारा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री अनिल कुमार भाटिया के मार्गदर्षन में जिला न्यायाधीष एवं सचिव श्रीमती मीनल श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज आशाधाम वृद्धाश्रम, राजगढ़ में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री सचिन जैन, के मुख्य आतिथ्य में ’’नालसा वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क विधिक सेवा योजना’’ विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

शिविर के दौरान मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री जैन द्वारा वृद्धजनों को उनके अधिकारों की जानकारी देते हुये ’’नालसा वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क विधिक सेवा योजना’’ विषय पर जानकारी देते हुये बताया, कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ द्वारा नालसा के दिशा-निर्देशानुसार वृद्धजनों को उनके अधिकारी दिलाने के उद्देष्य से वृद्धाश्रम एवं माता-पिता व वरिष्ठ नागरिकों के लिये भरण-पोषण कल्याण अधिनियम-2007 के अंतर्गत लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की गई है,

जिसमें पैनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स की नियुक्ति की जाकर, शासन की कल्याणकारी योजनाओं व उनकी विधिक समस्याओं का निराकरण कराया जाता है। वृद्धजनों को किसी भी विभाग में यदि किसी योजना का लाभ पात्र होने के बावजूद भी नहीं मिल पाया है, तो विधिक सेवा संस्था योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करती है।  इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री फारूक अहमद सिद्दीकी ने भी वृद्धजनों को जानकारी देते हुये बताया कि वरिष्ठ नागरिक अपने आप में एक सामाजिक वर्ग है।

यह अनुभव और ज्ञान के कौष है। अनेक मामलों में इनकी उपेक्षा की जाती है और समाज का युवा वर्ग इन्हें समाज पर बोझ समझकर लगभग त्याग देता है। वृद्धजनों को उनके अधिकार दिलाने के लिये विधिक सेवा संस्था दृढ संकल्पित है। विधिक साक्षरता शिविर के पश्चात् आषाधाम वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया गया तथा वृद्धजनों की समस्याऐं भी सुनी गई। शिविर में श्री विकास मेवाड़े, प्रबंधक आषधाम वृद्धाश्रम, राजगढ़ व अन्य समस्त निवासरत् वृद्धजन उपस्थित रहे। 

About The Author

Related posts