राजगढ- 20 नवम्बर, 2024जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव के मार्गदर्शन में सी.एम. राईज हाई स्कूल पर बाल अधिकार, बाल विवाह रोकथाम विषय, वन स्टॉप सेंटर के बारे में चर्चा एवं बाल विवाह कंट्रोल रूम के बारे में जागरूक किया गया।
वन स्टॉप सेंटर प्रशासक श्रीमती रश्मि चौहान ने बच्चों को बाल विवाह की सूचना देने में सहयोग करें, बाल विवाह के दुष्परिणाम के विषय में जागरूक करते हुए बताया कि हम सभी को मिलकर बाल विवाह को रोकना होगा। हमारी आने वालीं पीढ़ी स्वस्थ, शिक्षित, समृद्ध हो सके आप ही देश का भविष्य है।
बाल विवाह, बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा के अधिकारों से वंचित करता है। यह मानव अधिकारों का उल्लंघन है। बाल विवाह के हानिकारक परिणामशिक्षा से वंचित होना, परिवार और दोस्तों से अलगाव, यौन शोषण, जल्दी गर्भावस्था और स्वास्थ्य जोखिम, घरेलू हिंसा, उच्च शिशु मृत्यु दर, कम वज़न वाले शिशुओं का जन्म आदि शामिल है।
बाल विवाह को रोकने के लिए कई उपाय किए जा सकते हैं। बालिकाओं की शिक्षा पर ज़ोर देना होगा और स्कूलों में उन्हें बाल विवाह के ख़िलाफ़ जागरूक बना कर शिक्षा के प्रति जोड़े बालिकाओं के कल्याण के लिए योजनाओं में ताकि वे शिक्षा पूरी कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें, बाल विवाह के ख़िलाफ़ जागरूकता अभियान चलाया है।
ताकि बाल विवाह की सूचना मिल सकेlबाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी, पुलिस, ग्राम पंचायत के सरपंच या प्रथम वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेट या महानगर मजिस्ट्रेट को सूचना देना होगा। अगर आपको सलाह की ज़रूरत है,।
तो चाइल्डलाइन हेल्पलाइन 1098 पर कॉल करें वन स्टॉप सेंटर केस वर्कर सुश्री गूंजा सक्सेना द्वारा बच्चों को वन स्टॉप सेंटर के महिला बाल विकास विभाग के जिला बाल विवाह कंट्रोल रूम नम्बर 07372-254360 की जानकारी दी। अंत में प्राचार्य श्री गोपाल विजयवर्गीय द्वारा बच्चों को बाल विवाह रोको शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम में वन स्टॉप केस वर्कर श्रीमती स्मिता शुक्ला, पेरा लीगल वॉलेंटियर सुश्री निशा कार्प, शिक्षक श्री अनिल गुप्ता, सुश्री मेघना जैन, सुश्री पूजा गौर, सुश्री परवीन उपस्थित रहेंl
इन्हें भी जाने – RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2024 : RRC,NWR जयपुर अप्रेंटिस भर्ती 2024 इस वेबसाइट से करें Online Registration !