उज्जैन स्वास्थ

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र उज्जैन की जागरूकता रैली संपन्न

उज्जैन एक अक्टूबर। ‘कचरा मुक्त भारत’ थीम के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र (रा. वि. सिं. कृ. वि.) उज्जैन के द्वारा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक डॉ.आर पी शर्मा संस्था प्रमुख के मार्गदर्शन में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ सफलतापूर्वक मनाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत किसान भाई एवं किसान बहनों तथा विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई साथी विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जैसे की स्वच्छता जागरूकता रैली जिसके द्वारा जन-जन तक स्वच्छता संदेश देने का कार्य किया गया ।

कृषि विज्ञान केंद्र के संस्था प्रमुख डॉ शर्मा द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मनाए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रम के बारे में विस्तृत से बताया गया। स्वच्छता से हमारे जीवन पर होने वाले सकारात्मक पहलुओं के बारे में भी किसान भाइयों को अवगत करवाया जिसमें वर्षा जल संग्रह, खेती के अपशिष्ट का सदुपयोग, केचुआ खाद बनाने का विधिवत तरीका आदि के बारे में किसान भाइयों को बताएं ।

डॉ. रेखा तिवारी वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा किसान महिलाओं को स्वच्छता शपथ दिलवाई एवं सिंगल उसे प्लास्टिक से होने वाले घातक परिणामों के बारे में बताएं यथासंभव प्लास्टिक के विकल्प में अन्य धातु या वस्तु का उपयोग करने की सलाह जी जैसे की मार्केट में प्लास्टिक की जगह कपड़े की थैलियां का प्रयोग करें एवं घर में निकलने वाले और उसके घर के अपशिष्ट को जैविक खाद में परिवर्तित करने हेतु विभिन्न विधियां बताइ साथी घर के और आहाते में पौष्टिक सब्जियां उगाने की सलाह भी दी ।

डॉ. डी.एस. तोमर वरिष्ठ वैज्ञानिक ने किसान भाइयों को खेती की मृदा का स्वास्थ्य बेहतरीन बनाए रखने के लिए जैविक खाद का प्रयोग करने की सलाह दी। डॉ. एसके कौशिक ने किसान भाइयों को प्राकृतिक खेती से होने वाले सूपरिणाम के बारे में बताएं जिसमें घना अमृत-जीवामृत आदि बनाने के तरीके बताएं।

श्री डी.के. सूर्यवंशी वैज्ञानिक द्वारा गाजर घास के दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया जिससे मानव पशु एवं वातावरण कैसे दूषित होता है, इसकी जानकारी किसान भाइयों को दी गई। श्री हंसराज जाटव वैज्ञानिक ने साफ सफाई से मानव जीवन के सेहत पर होने वाले सकारात्मक प्रभाव के बारे में विस्तृत से बताया ।

कार्यक्रम में इंदौर महाविद्यालय कॉलेज से पधारे हुए रेडी के छात्र द्वारा स्वच्छता जागरूकता नुक्कड़ नाटिका भी प्रस्तुत की गई। जिसमें ई-कचरा, खेती के अपशिष्ट, रसोई के अपशिष्ट, सिंगल प्लास्टिक आदि के नुकसान तथा इनसे बचने के उपाय भी बताएं स्वच्छता अभियान में उज्जैन जिले के कल 145 किसान भाई और बहने लाभान्वित हुए कार्यक्रम में ऑनलाइन रिपोर्टिंग का कार्य श्रीमती का गजला खान द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अन्य कर्मचारियों डॉ. मोनी, श्रीमती रुचिता, श्रीमती सपना, श्री अजय गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।

About The Author

Related posts