बंटी गर्ग पात्रकार जिला व्यूरो भिंड मो. 9826815098
भिंड जिले के मेहगाव क्षेत्र के एडवोकेट आदित्य वर्धन एक संघर्षशील व मेहनती युवा है इन्हें भीम आर्मी संगठन में जुड़े लगभग 6 वर्ष हो चुके हैं इनका कहना है कि वह भीम आर्मी के संस्थापक नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद जी के सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई
को देखकर एवं सर्व समाज की आवाज उठाने वाले नेता चन्द्रशेखर आजाद जी के कार्यों से बड़े प्रभावित हुए,आदित्य वर्धन बहुजन समाज के लिए कई बार संघर्ष भी करते रहते हैँ,विकट परिस्थितियों में भी संघर्ष करना नहीं छोड़ा इनके इसी त्याग व समर्पण को देखकर आदित्य वर्धन जी
ने सैकड़ों युवाओं के साथ 2018 में भीम आर्मी ज्वाइन की, और उन्हें जिला प्रभारी भिण्ड बनाया गया,उसके बाद दिनांक 16/03/2025 को सर्व सम्मति से आजाद समाज पार्टी भिंड जिला अध्यक्ष बनाया गया है
..!!इस बीच इन्होंने अपनी समाज की आवाज धरातल स्तर पर उठाई और कई बड़े आंदोलनों में भी शामिल हुए ,वर्तमान में अपर जिला सत्र न्यायालय मेहगांव में अधिवक्ता के कार्य पर कार्यरत हैं
, और कई प्रकरणों में गरीबों और असहाय लोगों की पैरवी निःशुल्क करते हैं..!!जिला अध्यक्ष आदित्य वर्धन एडवोकेट