मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला में आज दिनांक 31 मार्च को नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 बापू नगर (बलुआ) में सोमवार की दोपहर में रामप्रीत पुत्र मुखई के पुत्र की झोपडी में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई ।आग की लपट और शोर सुन कर अगल बगल के लोगों ने अथक प्रयास से आग पर काबू पाई।
किसी ने आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दिया। फायर बिग्रेड की गाड़ी सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची तब तक लोग आग काबू पा लिए थे।अज्ञात कारणों से लगी आग में रामप्रीत पुत्र मुखई का रिहायशी
झोपड़ी का घर जलकर राख हो गया जो झोपड़ी में रक्खा अनाज एवं गृहस्ती का समान जलकर राख हो गया।आग की सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल उमेश शाही व वार्ड के सभासद प्रतिनिधि उमाशंकर गोड़ ने मौका मुआयना कर उच्च अधिकारियों को सूचना प्रेषित कर दिया है।