मंदसौर: दिनांक 22 02/ 2024 को आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत बाएफ डेवलपमेंट रिसर्च फाऊंडेशन द्वारा संचालित मल्हारगढ़ ब्लॉक जिला मंदसौर में 06 पशुधन विकास केंद्र 2013 से संचालित किया गया है। जिसमें रणायरा के ग्राम गर्रावद मे पशु स्वस्थ बांझपन निवारण शिविर एव पशुपालक प्रक्षेत्र शाला (LFFS) प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम के चंद्र प्रकाशजी, दशरथ सिह, भगत सिंहजी, पदम सिंहजी ,जगपाल सिंह, मनीष जैन, केसर सिंह चौहान, मंगल सिंह चौहान ,अन्य किसान गण उपस्थित एवं श्री के के पाटील जिला प्रभारी इंदौर (बाएफ) एवं पशु चिकित्सा सेवाएं डॉक्टर पवन टैगोर ( A.V.F.O ) टकरावद जिला मंदसौर द्वारा पशुओं का बांझपन निवारण गर्भ परीक्षण की जांच
एवं पशु गर्मी पर न आना पशुओं को समय समय पर टिकाकरण कराने के बारे जागृत किया गया एव बाएफ सस्था द्वारा कृत्रिम गर्भाधान,नस्ल सुधार उच्च क्वालिटी का सीमन द्वारा गिर,साहीवाल,एच एफ सकर नस्ल जर्सी,नस्ल मालवी,एव निमाड़ी एव मुर्रा,जफराबाद नस्ल का सीमन से कृत्रिम गर्भाधान कीया जा रहा है।एव गर्भ परीक्षण की निशुल्क जांच कृमि नाशक दवा का प्राथमिक उपचार किया गया। एवं डॉ. टैगोर जी द्वारा पशुपालकों को कड़कनाथ मुर्गी पालन के बारे में एव पोल्ट्री फार्म नंदी शाला योजना के बारे में एव पशुओं की रखरखाव एवं समय-समय पर टिकाकरण ,बाएफ का मिनरल मिक्सर खनिज मिश्रण ,हरा चारा हाइब्रिड नेपियर,के बारे में सविस्तर जानकारी दिया गया
जिला प्रभारी कैलाश के पाटील इंदौर द्वारा बाएफ का सॉर्टड सीमन बछिया वाला सीमन 90% बछिया ही होगी एव गिर गाय का दूध में A-2 की मात्रा अधिक होती है एव बाएफ बाजार, हाइब्रिड नेपियर के बारे में सविस्तार जानकारी दी गई केंद्र प्रभारी श्री विक्रम सिंह चौहान द्वारा किसानों का आभार व्यक्त किया गया इसी के साथ आज का एक दिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर, पशुपालक प्रक्षेत्र शाला प्रशिक्षण संपन्न हुआ