कबीर मिशन समाचार राजधानी भोपाल
भोपाल से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
भोपाल:दिनांक 30 सितंबर 2023 का बहुजन समाज पार्टी एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का मध्य प्रदेश में होने वाले आम चुनाव में मिलकर लड़ने को लेकर डी15 ,74बंगले बसपा कार्यालय में संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है जिसमें बसपा के राज्यसभा सांसद मा. इंजीनियर रामजी गौतम जी इंजी .रमाकांत पीपल प्रदेश अध्यक्ष बसपा बसपा मध्य प्रदेशसी एल वंशकार झोंन प्रभारी उपस्थित थे.
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से बलवीर सिंह तोमर राष्ट्रीय महासचिव अमन सिंह पोर्ते प्रदेश अध्यक्ष इन्जी.कमलेश टेकाम, प्रदेश महासचिव गोंगपा उपस्थित थे गठबंधन के अनुसार बहुजन समाज पार्टी 178 सीटों पर और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 52 सीटो चुनाव लड़ेंगी दोनों पार्टीयों के कार्यकर्ता भी भारी संख्या में उपस्थित थे ।गठबंधन को लेकर कार्यकर्ता में भरी उत्साह था.
दोनों पार्टी के नेताओं ने कहा कि आने वाले चुनाव में मध्य प्रदेश में दलिततो आदिवासियों बहन बेटियों पर हो रहे अत्यधिक अत्याचारों का अंत करने बसपा के गठबंधन की सरकार बनेगी और बीजेपी कांग्रेस की तानाशाही पूंजीवादी सरकार का अंत होगा और गरीबों को न्याय मिलेगा।
इन्हें भी पढ़े :