उज्जैन भोपाल मध्यप्रदेश राजनीति शिक्षा

उज्जैन। नर्सिंग और पैरामेडिकल विद्यार्थीयों का भविष्य खराब, मंत्री जी के दो टूक – मेरा विभाग नहीं है?

डॉ. मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री उज्जैन में नर्सिंग और पैरामेडिकल छात्र छात्रा ने ज्ञापन सौपा


उज्जैन । डावर चौक बहुत दूर दूर से नर्सिंग के छात्र छात्रों ने एकत्रित हुए वहाँ पैदल रैली निकाली रैली शाहीत पार्क से ह्यो कर मजदूर चौहरे पर मजदूर चौहरे से एसपी ऑफिस वहाँ से मंत्री जी घर की ओर चल दिये । पुलिस ने छात्रों रोका मंत्री जी घर पर मत जायो परमिशन नही है पुलिस कोटि महल कलेक्टर यहाँ भेज रहे थे बोले पुलिस वाले उनको मंत्री घर पर नही है । छात्रों ने पुलिस नही सुनी बोले जो होगा देखा जाएगा। नर्सिंग के छात्र बैंक ऑफ इंडिया पलड़ कर बापस आये मंत्री जी घर की ओर बढ़ गये कुछ ही देर उनके घर पर पहुँच चुके ।जोर जोर नारे बाजी जी नर्सिंग ओर पैरामेडिकल के छात्रों ने वही पर 1 घण्ड़े तक बेठ गये मोके पर बारी पुलिस बल मौजूद था। वही धरना प्रदर्शन किया ।वही पर यूनिवर्सिटी पर मुर्दा बात के नारे लगया गया

MPMSU जबलपुर यूनिवर्सिटी के अंतर्गत B.Sc. (N) एवं पैरामेडीकल में अध्ययन कर रहे समस्त छात्रो की परीक्षा पिछले तीन साल से नही हुई है 1st ईयर परीक्षा इस स्थिति में छात्रों को अगली कक्षा में जल्दी प्रमोशन दिलाने हेतु डॉ मोहन यादव घर पर 45 मीलिट तक डॉ मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री के घर धरना पर्देशन किया 45 मिलिट् के डॉक्टर मोहन यादव उनके निवास पर पहुँचे बहुत छात्रों संस्था मौजूद थी डॉ.मोहन यादव सभी छात्रों की बात सुनी उसके बात छात्रों ने अपनी मांग रखी है उनसे छात्रो ने B.Sc. (N) एवं Peramedical में सत्र 2020- 21 एवं 2021-22 में प्रवेश लिया था। लेकिन अभी तक 3 वर्ष से अधिक समय के बाद भी प्रथम वर्ष की ही परीक्षा नही हुई है। जिससे छात्रो का शैक्षणिक सत्र प्रभावित हो रहा है। साथ ही छात्रों को मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई छात्र घर से दूर रहकर किराए के कमरे मे रह कर पढ़ाई कर रहे है। लेकिन 3 साल से एक ही कक्षा में पढ़ने से आगे पढ़ाई करना संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में कई छात्र पढ़ाई बीच में छोड़ने को मजबूर है। हमने पहले भी आपको इस समस्या से अवगत कराया है। लेकिन कोई निराकारण नही किया गया। परीक्षा नही करना MPMSU के अपने परीक्षा केलेंडर अपने नियमों के ही खिलाफ है।

बहुत अफ़सोस है की मध्यप्रदेश की एक मात्र मेडिकल यूनिवर्सिटी भयंकर अनियमित्ताएं व्याप्त है इन समस्याओं को निराकारण न करना हम छात्रों को निराश करता है। न ही परीक्षा समय पर हो रही है, न ही रिजल्ट समय पर घोषित हो रहा है, और न पर्याप्त स्टॉफ है। एक तरह से देखा जाये तो मेडिकल विश्व विद्यालय खुद ही भयंकर रूप से बीमार है जिसको खुद ईलाज की जरूरत है। MPMSU ने 28 जनवरी को जो Bsc Nursing का परीक्षा टाइम टेबल दिया था 29 जनवरी को सभी छात्र यूनिवर्सिटी पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे तब यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार ने छात्रों को लिखित में दिया था की इस बार पेपर तय समय पर ही कराए जाएंगे। जिसमें पहला पेपर 28 फरवरी को रखा गया था

देखा गया कि पेपर के 1 दिन पहले यूनिवर्सिटी ने एक नोटिस जारी किया और उसमें लिखा गया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के आधार पर जो एग्जाम टाइम टेबल यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किया गया था उसको आगामी आदेश तक निरस्त किया जाता है इस तरीके से 9 वी बार छात्रों के साथ यूनिवर्सिटी प्रशासन धोखा करता आया है जिसके कारण छात्रों में भयंकर रोष है। और वह अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। महोदय से निवेदन है इस भयंकर परिस्थिति में छात्र हित को ध्यान में रखते हुए सभी छात्रों को जनरल प्रमोशन के माध्यम से अगली कक्षा में प्रमोट करने का आदेश यूनिवर्सिटी को दिया जाए जिससे कि छात्रों के भविष्य को बचाया जा सके। ज्ञापन का वाचन राम सोलंकी ने किया है

छात्रों की मांग करते है की

1-Bs.c Nursing, पैरामेडिकल एवं सत्र 2020-21, 2021-2022 प्रथम वर्ष में प्रवेशित सभी छात्रों को जिनकी अभी तक परीक्षा नही कराई गई है उन् सभी छात्रों को अबिलम्व जनरल प्रमोशन दिया जाये।

2- जनरल प्रमोशन के साथ B.Sc. (N),PB Bsc, आदि मेडिकल छात्रों की द्वितिय वर्ष की परीक्षा जल्द (पांच माह के अंतर्गत) ली जाएं एवं 45 दिनों के भीतर परीक्षा परिणाम घोषित
किया जाए। इस शैक्षणिक सत्र को सही करने के लिए नियमित कक्षाये आयोजित कर हर 6 माह में
परीक्षा करवाई जाए एवं परीक्षा परिणाम भी परीक्षा के 45 दिन में घोषित किए जाए।

3- विश्व विद्यालय में अनियमितताओं को तुरंत दुरुस्त किया जाये।

4- विश्व विद्यालय में रिक्त पदो पर स्थाई भर्ती की जाए।

5- यूनिवर्सिटी के सभी एग्जाम प्राइवेट एजेंसी से ना करा कर यूनिवर्सिटी के द्वारा कराए जाएं

6- सभी संभाग स्तर पर यूनिवर्सिटी के द्वारा स्टूडेंट की मदद के लिए रीजनल सेंटर खोले जाएं

डॉ.मोहन यादव ने कहा है कि ये मेरा डिपार्मेंट नही है चिकित्सालय मामला है कोर्ट में चला गया एसबीआई जाँच चल रही है में जल्दी ही चिकित्सालय विभाग से बात करूंगा आदेश जल्दी फर्जी कॉलेज मयन्ता रद की जाएगी उच्च शिक्षा मंत्री होने नाते चिकित्सा विभाग तक सभी छात्र छात्रों की बात उनके सामने बात रखूंगा। जल्दी परीक्षा ली जाये उनसे रिक्वेट करूँगा ।ऐसा छात्रों का अस्वासन दिया है डॉ.मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री नर्सिंग छात्र बहुत स कॉलेज जैसे स्क्रेड हार्ड नर्सिंग कॉलेज , जे.के. नर्सिंग कॉलेज उज्जैन, एस एस नर्सिंग कॉलेज उज्जैन, आर.डी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन, देश मुख नर्सिंग कॉलेज उज्जैन, प्रशांति कॉलेज उज्जैन , महाकाल नर्सिंग कॉलेज उज्जैन , पाटीदार नर्सिंग कॉलेज आदि कॉलेज के छात्र छात्रों उपस्थित थे। ऐसे छात्र छात्रों कहा जायेगे डॉ. मोहन यादव ने साफ के दिया है हमारा डिपार्टमेंट नही है

About The Author

Related posts