कबीर मिशन समाचार पत्र/ ग्राम संवादाता सावन जामले निमरानी. तहसील कसरावद जिला खरगोन
शातिर आरोपियों द्वारा 14 टायर वाहन में डबल पार्टीशन मैं छु
पा कर ले जा रहे थे गौवंश एक बड़े ट्राले मैं 46 गौवंश फलस्वरूप मुखबिर द्वारा सूचना मिली की HR 67 सी 8016 कसरावद की ओर आ रही है जिसमें गोवंश भरा है। कार्यकर्ताओं को पीछे करता देख चालक ने 14 टायर गाड़ी वाहन को कुछ दूरी पर चालू हालत में खड़ी कर भाग गया।

गाड़ी पर कार्यकर्ताओं ने चढ़कर देखा तो गाडी में गोवंश व केडे ठूस ठूस कर बेरहमी से भरे थे । वाहन क्रमांक HR67. सी 8016 कार्यकर्ताओं की मदद से उक्त वाहन से गोवंश को बाहर निकाल कर बाल गौपाल गौ शाला निमरानी में छोडा कुल 46 गोवंश केड़े को वाहन से निकाले जो बडी क्रुरता से वाहन मे ठूस ठूस कर भरे थे।
More Stories
शातीर चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने में खरगोन पुलिस को मिली सफलता
मां के जन्म दिवस के अवसर पर वृद्धा आश्रम में बच्चों ने फल दूध बाट कर मनाया जन्म दिवस।
समझाइश पर माने,बालिग होने पर ही करेंगे विवाह: कठोरा-अमलाथा में बाल विवाह की मिली थी सूचना, महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने
रुकवाया