कबीर मिशन समाचार खरगोन जिला ब्यूरो विशाल भमोरिया।
कसरावद/खलबुजूर्ग। भारतीय संविधान के रचियता भारत रत्न ने नवाजे गए डा भीमराव अम्बेडकर जी की 132 वी जन्म जयंती के उपलक्ष में ग्राम खलबुजुर्ग में निमाड़ की जगत जननी नर्मदा नदी के समीप 15 अप्रैल को भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती बड़े हर्ष उल्लास से मनाई जा रही है, जो भीम जन्म भूमि महू से महज 60, 70 की. मी.दूर खरगोन जिले की कसरावद विधान सभा क्षेत्र में आयोजित होने जा रहा हैं।
जिसमें भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सहित अन्य कई पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन रूपेश भंडोले, विशाल भमोरिया व युवाओं द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
आयोजनकर्ता भमोरिया ने बताया कि मानव डा.भीमराव अम्बेडकर जिन्होंने देश का सबसे बड़ा लिखित संविधान 2 साल 11 महीने 13 दिन में बना कर तैयार कर देश का नाम रोशन किया, उनकी जयंती महज एक दिवस ही नहीं बल्कि महीने भर मनानी चाहिए और सभी को पता होना चाहिए कि यह देश चलता है
More Stories
शातीर चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने में खरगोन पुलिस को मिली सफलता
मां के जन्म दिवस के अवसर पर वृद्धा आश्रम में बच्चों ने फल दूध बाट कर मनाया जन्म दिवस।
समझाइश पर माने,बालिग होने पर ही करेंगे विवाह: कठोरा-अमलाथा में बाल विवाह की मिली थी सूचना, महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने
रुकवाया