खरगोन

15 अप्रैल को होगी आम सभा, क्षेत्र सहित जिले भर के अनुयाई होगे शामिल।

कबीर मिशन समाचार खरगोन जिला ब्यूरो विशाल भमोरिया।

कसरावद/खलबुजूर्ग। भारतीय संविधान के रचियता भारत रत्न ने नवाजे गए डा भीमराव अम्बेडकर जी की 132 वी जन्म जयंती के उपलक्ष में ग्राम खलबुजुर्ग में निमाड़ की जगत जननी नर्मदा नदी के समीप 15 अप्रैल को भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती बड़े हर्ष उल्लास से मनाई जा रही है, जो भीम जन्म भूमि महू से महज 60, 70 की. मी.दूर खरगोन जिले की कसरावद विधान सभा क्षेत्र में आयोजित होने जा रहा हैं।

जिसमें भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सहित अन्य कई पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन रूपेश भंडोले, विशाल भमोरिया व युवाओं द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

आयोजनकर्ता भमोरिया ने बताया कि मानव डा.भीमराव अम्बेडकर जिन्होंने देश का सबसे बड़ा लिखित संविधान 2 साल 11 महीने 13 दिन में बना कर तैयार कर देश का नाम रोशन किया, उनकी जयंती महज एक दिवस ही नहीं बल्कि महीने भर मनानी चाहिए और सभी को पता होना चाहिए कि यह देश चलता है

तो सिर्फ संविधान से और हमे बाबा साहब के बताए 3 मूल मंत्र पर कार्य करना चाहिए, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो। जब ही देश आगे बड़ेगा। कार्यक्रम भीम आर्मी व ग्रामीण द्वारा किया जायेगा।

About The Author

Related posts