रिपोर्टर अजीम खान ब्लॉक बक्सवाहा छतरपुर ।
इस महायज्ञ का आयोजन 20 -26 फरवरी तक किया गया जिसमे कथा वाचक के रूप में पंडित श्री राधेश्याम पाठक जी (विजावली) रहे , इनके द्वारा महायज्ञ का वाचन किया गया मुख्य अतिथि (श्रोता) के रूप में श्रीमती रामबाई लोधी और पुत्र लोकेंद्र सिंह लोधी , श्री चंदन सिंह, पूरन सिंह पौंडी, श्री पुष्पेंद्र सिंह बम्होरी, श्री कोमल सिंह , कमल सिंह , हेमराज सिंह, टेक सिंह मौसीपुरा , सत्यम सिंह , मकुंदी सिंह, अच्छेलाल, संतोष, बृजेश , वंदना , भारती एवं समस्त परिवार और ग्रामवासी मौजूद रहे।
महायज्ञ के अंतर्गत श्रीकृष्ण और रुक्मणि की विभिन्न नटखट बाल क्रियाओं को क्रमवार दिखाया गया जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस कलश यात्रा,भागवत बैठकी द्वितीय दिवस- भक्ति ज्ञान वैराग्य प्रसंग, ध्रुव चरित, कृष्ण जन्म पूतना वध, बाल लीला, कालिया वध ,गोवर्धन लीला, रहस्य लीला कंस वध क्रमवार किया गया जिसमे छोटी छोटी बच्चियों द्वारा श्री कृष्ण और रुुुुुक्मणि की नटखट लीलाओं को (झांकी) रूप में दिखाया गया अन्त में रुुुक्मणिि और श्री कृष्ण का विवाह हुआ तथा आज भंडारा कार्यक्रम संपन्न हुआ
जुझारपुरा के समस्त ग्रामवासी बड़ी उत्सुकता से इस महायज्ञ में शामिल हुए और धर्मलाभ अर्जित कर सभी ने अपने जीवन को सफल बनाया ।