जबलपुर बालाघाट शिक्षा

बालाघाट। आयुष मंत्री श्री कावरे ने दिलाई लामता कॉलेज को एमए-एमएससी की सौगात, छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल कर जताया मंत्री श्री कावरे का आभार

12 जुलाई 2023 को आयोजित मध्य प्रदेश केबिनेट की बैठक मे आयुष एवं जल संसाधन राज्यंमंत्री श्री रामकिशोर ’नानो’ कावरे के विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा को सौगात देते हुए शासकीय महाविद्यालय लामता में एम.ए. एम.एस.सी. कक्षाएं प्रारंभ किये जाने को मंजूरी प्रदान की है।

लामता कालेज में एम.ए.-एस.एस.सी. कक्षाएं प्रारंभ किये जाने की खबर मिलते ही छात्र-छात्राओं एवं पालको में खुशी की लहर व्याप्त हो गई है। उन्होने आज 13 जुलाई को लामता में रैली निकाल कर एम.ए.-एस.एस.सी कक्षाओं की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं आयुष मंत्री श्री रामकिशोर ’नानो’ कावरे के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि मंत्री श्री कावरे ने जो भी वादा किया उसे निभाया है।

मंत्री श्री कावरे का कार्यकाल परसवाड़ा क्षेत्र के लिए अनेकों उपलब्धियों से भरा है। अब हमारे बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मीलों सफर तय नहीं करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 22 फरवरी 2023 को लामता लिफ्ट इरिगेशन के उद्घाटन के समय यह घोषणा की थी, जिसे अंजाम तक पहुंचाने में आयुष मंत्री श्री कावरे लगातार प्रयासरत रहे।मंत्री श्री कावरे अपनी सभाओं में एवं बैठकों में लगातार लामता कॉलेज के बारे में जानकारी देते रहे हैं कि फाइल कहां है उस पर क्या कार्यवाही हो रही है।

लामता कॉलेज में एमए एमएससी कक्षाओं की स्वीकृति कैबिनेट के द्वारा दिए जाने पर मंत्री श्री कावरे ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मेरे प्रस्ताव पर कैबिनेट में मुहर लगाई। पहले लामता के छात्र-छात्राओं को 40-50 कि.मी. दूर बालाघाट या परसवाड़ा एम.ए.-एस.एस.सी. कक्षाओं में अध्ययन करने के लिए जाना पड़ता था। अब उन्हे उच्च शिक्षा प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। लामता कालेज में रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान एवं जन्तु विज्ञान विषय में एम.एस.सी. एवं अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास भूगोल तथा हिंदी विषय में कक्षाएं संचालित होगी।

लामता कालेज में स्नातकोत्तर कक्षाओं की मंजूरी मिलने पर छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई रैली मे जनपद अध्यक्ष फूलचंद सहारे, उपाध्यतक्ष डॉ शंकरलाल बिसेन, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री विनोद जैन, राजेश मेश्राम, लामता सरपंच हुलासमल कोचर, सहकारिता के पूर्व संचालक चित्रसेन पारधी, मोनू असाटी, योगेश खैरवार, आशीष जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मालती मर्सकोले, गंगा ड़हारे, घुनाड़ी सरपंच हुकुम बिसेन, सरपंच पचपेड़ी प्रतिनिधि संतोष रहाँगडाले, कुकड़ा सरपंच प्रतिनिधि योगेश रहाँगडाले, जनपद सदस्य प्रतिनिधि गोकुल सिंह एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा पालक गण उपस्थित थे। पालकों ने कहा कि अब उनके बच्चोंं की स्ना्तकोत्तपर कक्षाओं की पढ़ाई की समस्या दूर हुई हो गई है।

छात्र-छात्राओं ने भी कहा कि वे अब मन लगाकर पढ़ाई करेंगें और देश और माता पिता का नाम रोशन करेंगे । लामता कॉलेज के लिए बन रहा 8 करोड़ की लागत से आधुनिक भवनशासकीय महाविद्यालय लामता के लिए 8 करोड़ रुपए की लागत से सर्व सुविधा युक्त अत्याधुनिक स्वयं का भवन बनकर तैयार हो रहा है।

आधुनिक लैब और स्मार्ट क्लासरूम युक्त महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। अच्छी शिक्षा उज्ज्वल भविष्य के निर्माण की नींव है। शिक्षा व्यवस्था में सुधार एवं छात्रों के शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ाने में अधोसंरचना का विकास महत्वपूर्ण है। मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे के अथक प्रयासों से 25 जून 2018 लामता जैसे छोटे कस्बे में महाविद्यालय खोलने की अनुमति प्राप्त हुई।

तत्कालीन व्यवस्था के तहत कॉलेज का संचालन शासकीय विद्यालय के 6 कमरों को लेकर किया जा रहा था। वर्तमान समय में लामता कालेज में 490 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है। जिनकी पढ़ाई के लिए मात्र 6 कमरे हैं। लैब, स्टाफ रूम, कार्यालय, लाइब्रेरी, गर्ल्स कॉमन रूम जैसी जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है। जबकि शासकीय महाविद्यालय लामता में बीए एवं बीएससी कक्षाओं का संचालन होता है।भौतिक, रसायन एवं कंप्यूटर साइंस की प्रायोगिक शिक्षा के लिए लैब कक्ष की व्यवस्था नहीं है। इस मजबूरी के आलम में पढ़ने को छात्र-छात्राएं विवश थे।

प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री पद का दायित्व संभालने के पश्चात ही श्री कावरे ने इस महाविद्यालय की सुध ली। मंत्री श्री कावरे ने महाविद्यालय के लिए सबसे पहले जमीन आवंटित करवाई और उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री श्री मोहन यादव से भेंट कर महाविद्यालय के लिए भवन की मांग की। यह भागीरथ प्रयास रंग लाया और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 8 करोड़ की राशि ने महाविद्यालय भवन के लिए स्वीकृत की गई। 25 अक्टूबर 2021 को महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया और उसके पश्चात महाविद्यालय भवन का कार्य प्रारंभ हुआ।

वर्तमान समय में भवन का कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। मंत्री श्री कावरे का कहना है की यह जिले में सर्वश्रेष्ठ भवन होगा। नए भवन में 25 कक्षो के साथ-साथ कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, गर्ल्स-बॉयस कॉमन रूम, कॉन्फ्रेंस रूम, एनएसएस-एनसीसी रुम, किचन, केंटीन एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं।मंत्री श्री कावरे का कहना है कि शासन की प्राथमिकता सभी को उन्नत शिक्षा के अवसर प्रदान करना है। भविष्य की मांग को ध्यान मे रखते हुए इस भवन में 1000 छात्रों के पढऩे की व्यवस्था होंगी ।

भविष्य में कॉलेज में लिफ्ट की व्यवस्था भी की जाएगी। महाविद्यालय में उपलब्ध होने वाली इस आधुनिक सुविधा का लाभ उठाते हुए आदिवासी बाहुल्य इस क्षेत्र का प्रत्येक युवा अपने देखे हुए सपने को पूर्ण कर राज्य एवं देश के विकास में अपना योगदान दे। मैं बालाघाट को एजुकेशन हब बनाना चाहता हूं। मंत्री श्री कावरे ने बताया कि उनके प्रयास से लामता कालेज में भोज विश्वविद्यालय का अध्ययन केन्द्र प्रांरभ करवाया गया है एवं परीक्षा केंद्र की भी सौगात दिलाई गई है।

About The Author

Related posts