बैहर विधानसभा के सोन गुड्डा ग्राम पंचायत मुख्यालय में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी भाइयों के द्वारा बहुत जोर शोरों से मनाया गया। सोन गुड्डा के सरपंच श्री धुर्वे एवं पूर्व सरपंच तातु सिंह धुर्वे एवं अन्य पंच एवं ग्रामीण लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।
जिसमें कार्यक्रम में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे बैहर के पार्षद विनोद पांडव एवं भोरगढ़ के राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता जल जंगल जमीन की लड़ाई मैदान में लड़ने वाले राजा लिल्हारे, जगदीश, रितिक अन्य जल जंगल जमीन की लड़ाई जो अन्याय अत्याचार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने एवं संघर्ष करने का आवाहन किया गया सोन गुड्डा में पुलिस थाना होने के बाद भी गांव में जहरीली शराब ठेकेदार के आदमी बेच रहे हैं उसको पीकर आदिवासी युवा बर्बाद हो रहे हैं कुछ लोगों की मृत्यु हो चुकी है कुछ लोग गंभीर रूप से बीमार है पुलिस शराब बेचने वाले से हफ्ता वसूली करती है और शराब बेचने वाले को खुलेआम संरक्षण दे रही है सोन गुड्डा के हाई स्कूल एवं छात्रावास बहुत बदबू मार रहा है एवं कन्या छात्रावास बहुत बुरी दशा में है कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है शासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है कागज पर ही विकास हो रहे हैं
जमीन पर कोई विकास नहीं है सड़क बिजली पानी रोटी कपड़ा मकान के लिए तरस रहे हैं उनकी बुनियादी जरूरत की चीजें भी पूरी नहीं मिल रही है आज भी आजादी के 75 साल बाद भी बैगा आदिवासी बच्चों को कपड़े पहने को नहीं है रहने को घर नहीं है बिजली नहीं है अंधेरे में रहने को मजबूर है सोन गुड्डा में पुलिस चौकी होने से अपराध और बढ़ रहे हैं अवैध धंधे मनमानी चल रहे हैं।