कबीर मिशन समाचार सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ- श्री बंजारी बालाजी जनसेवा न्यास के संयोजन एंव अखिल भारतीय गुरुभक्त मण्डल द्वारा 23 फरवरी से 1 मार्च 2023 तक महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 महर्षि ईश्वरानंद उत्तमस्वामीजी महाराज के मुखारविंद से भागवत ज्ञान गंगा प्रवाहित होगी। दोपहर 12 से 3 बजे तक कथा का रसपान होगा।
तपन भौमिक के तत्त्वाधान एंव सांसद सुधीर गुप्ता के सरक्षणकर्ता रुप में आयोजन समिति अध्यक्ष देवीलाल धाकड़ के मार्गदर्शन में मुख्य यजमान विश्व हिंदु परिषद जिलाध्यक्ष गरोठ नारायणसिंह सिसोदिया ( मंगलम रिसोर्ट गरोठ ) के यजमानी में श्रीरास बिहारी गौशाला कल्पवृक्ष ढा़कनी में कथा का आयोजन होगा।
दिन में कथा तथा रात्रि में भजन संध्या , कवि सम्मेलन , झंडा सम्मेलन एवं अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। 22 फरवरी को शामगढ़ गरोठ से वाहन रैली ढा़कनी पहुंचेगी। 23 को कथा प्रारम्भ , 24 फरवरी को नवीन गौशाला भवन का शुभारम्भ एंव गौमाता प्रवेश होगा। 25 फरवरी को कवि सम्मेलन एंव 27 को भजन संध्या का आयोजन रहेगा। 1 मार्च को कथा विश्राम होगा। यह जानकारी कथा संयोजक अंशुल बैरागी ने दी।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान , राजस्थान की पुर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहीत कई नामचीन राजनैतिक हस्तियाँ , संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी व संतजनों को इस आयोजन में पधारने हेतु आमंत्रित किया गया है। बता दें की कथा स्थल ग्राम ढा़कनी सड़क मार्ग से गरोठ, भानपुरा, भवानीमण्डी, शामगढ़, बोलिया से सिधा जुड़ा हुआ है रेलवे से पहुँचने हेतु भवानीमण्डी, गरोठ, शामगढ, कुरलासी स्टेशन पर उतर कर पहुँच सकते हैं।