भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद भोपाल आंदोलन के दौरान दुर्घटना में मृतक किशनलाल बागरी के परिजनों से मिले।

कबीर मिशन समाचार
उज्जैन मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दलितों/आदिवासियों/पिछड़ो के आरक्षण बचाने एव बढ़ाने के के लिये 12 फरवरी 2023 19 सूत्रीय मांगों के लिए BHEL भेल दशहरा मैदान में प्रदेश के कोने-कोने से लोग पहुंचे थे। जिसमें किशन लाल बागरी भी शामिल हुए थे लेकिन आंदोलन से लौटने के दौरान दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी तथा कुछ लोग घायल हो गए थे। उनके परिवार से मिलने आज भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पहुंचे थे।

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि “12 फरवरी भोपाल आंदोलन में शामिल हुए हमारे साथी किशनलाल बागरी जी लौटते समय सड़क दुर्घटना में शहीद हो गये थे और हमारे कुछ साथी घायल हो गये थे। आज भाई किशनलाल जी के घर पहुंच कर परिजनों से दुख सांझा किया व घायल साथियों से मुलाकात कर, भाई किशनलाल जी को आदरांजलि अर्पित कर नमन किया”