कबीर मिशन समाचार, नटेरन जिला विदिशा।भूपत जाटव मो 8959979913
दिनांक 03/03/2023 को लेटरी भीम आर्मी द्वारा जनाक्रोश रैली निकाली इसमें अपनी मांगों को रखा।
1लटेरी सिरोंज चौराहे पर भारतीय संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी प्रतिमा लगाई जाए
2 आनंदपुर में डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी पार्क अपनी भूमि अतिक्रमण कब्जा हटवा जाए ।
3 भारत गणराज्य इसमें सभी जातियों जातिगत गणना कराई जाए
4 बढ़ते हुए विद्युत बिजली बिल हुकम कराया जाए
5 वृद्धा विधवा विकलांगों को सर्वे सूची नाम जुड़वा कर पेंशन लागू करवाई जाए
6 कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन दी जाए
7 किसानों को समय पर खाद बीज एवं बिजली कहां पर उपलब्ध कराई जाए । एवं फसल बीमा की इकाई कृषक तक पहुंचाई जाए
8 शिक्षा और स्वास्थ्य निजीकरण बंद कर कराया जाए और गवर्नमेंट व्यवस्था पूर्वक शिक्षा स्वास्थ्य केंद्र ध्यान देना चाहिए ।sc-st ओबीसी छात्रों को फुल छात्रवृत्ति दी जाए और आवास योजना भी दी जाए।
9 sc.st.obc बैकलॉग पद की भर्ती करवाई जाए आदिवासी समाज की पांचवी अनुसूचित लागू की जाए तथा क्षेत्रों में निवासरत आदिवासियों को मालिकाना हक दिया जाए नंबर।
10नल जल योजना पेयजल समस्याओं से परेशान ग्रामीणों का निकाला जाए ग्राम वासियों को तत्काल प्रभाव प्रभाव से कुटी योजना का लाभ दिलाया जाए।
केंद्र सरकार द्वारा वंशागति से दिया जा रहा है निजीकरण लोकतंत्र एवं संविधान विरोध विरोधी हैं तत्काल बंद किया कब बंद किया जाए मध्य प्रदेश में आशा कार्यकर्ताओं को सहायक सचिवों को रोजगार सहायकों को सचिवों को नियमित किया जाए मध्य प्रदेश स्कूल अतिथियों को अधिभार अंक देकर नियमित किया जाए।
भीम आर्मी ने जन समस्याओं को लेकर क्षेत्र की और समस्याओं को लेकर sc.st.obc किं लोगों की आवाज उठाई लटेरी में एक आवेदन दिया एसडीएम महोदय को इस आंकड़े कार्य करते करते हुए लेटरी प्रशासन ने इस रैली को रोकने की बहुत कोशिश की परंतु भीम आर्मी अपना प्रोग्राम सफल बनाया सैकड़ों कार्यकर्ता लैटरी पहुंचकर प्रशासन को हिलाने का काम किया है।
भीम आर्मी की ताकत का एहसास कराया उसमें सब मेन भूमिका पूर्व अध्यक्ष भीम आर्मी बड़े भाई गब्बर भाई वर्तमान जिला अध्यक्ष चंद्र चौधरी जी मौजूद रहे और शेर सिंह भाई और भीम आर्मी की जिला टीम मौजूद रहे उन्होंने अपनी भीम आर्मी की ताकत का एहसास कर रहा है इस प्रोग्राम को सफल बनाया और सरकार को ज्ञापन दिया।