बंटी बौद्ध,
कबीर मिशन समाचार,
जिला व्युरो भिंड,
मेहगांव! भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर मेहगांव विधानसभा क्षेत्र मैं विशाल चल समारोह का आयोजन किया गया हजारों की संख्या में बाबा साहब को मानने वाले लोगों का रहा जमा वाड़ा और पूरा मेहगांव नीला हो गया जोर-जोर से जय भीम के नारे गूंजे चल समारोह देख कर और युवाओं को भरपूर जोश देखने को मिला जगह जगह पर बाबा साहब को मानने वाले लोगों के द्वारा जलेबी पानी गोल्ड रिंग फल फ्रूट और फूल बरसा कर चल समारोह का स्वागत किया गया !
जिसमें पंचशील और जय भीम के झंडे और बग्गी डीजे के माध्यम से रैली का आयोजन किया गया इस रैली में मुख्य रूप से उपस्थित रहे भंते शीला नंद जी, बालक साहेब और अन्य संत गढ़, मेहगांव मे युवाओं के द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन जिसमें बलवीर बौद्ध जी, भगवान सिंह कुशवाहा, दिनेश बौद्ध जी, अरविंद सिंह थानेसुरिया रवि कौशल जी जितेंद्र आजाद इंद्रजीत कुशवाह, मनोज बौद्ध,मनोज परिहार,गंगा सिंह शेखर, सतीश बंसल विपिन गर्ग राहुल विमल, मनोज अटल, विकास चंदेल और अन्य लोग उपस्थित रहे
More Stories
जिला दण्डाधिकारी ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत् भिण्ड जिला अन्तर्गत समस्त स्वीमिंग पुल प्रबंधकों को किया आदेश जारी
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ ने पत्रकार को किया सम्मानित
मालनपुर। पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान ,वाहन चालकों को समझाएं यातायात नियम, चालान भी किए।