भिंड

स्वतंत्रता दिवस पर बोरेश्वर धाम से निकली तिरंगा यात्रा

भिंड/स्वतंत्रता दिवस पर अटेर क्षेत्र के प्रसिद्ध धाम बोरेश्वर मंदिर से तिरंगा यात्रा निकाली गई जो अटेर तहसील में जाकर समाप्त हुई जिसका नेतृत्व सोनू यादव कमाई के द्वारा किया गया. इस तिरंगा यात्रा में लगभग 400 मोटरसाइकिलो की संख्या के साथ फौजी भाई जिंदा बाद किसान भाई जिंदाबाद के नारों के साथ यात्रा को संपन्न किया गया. जिसमें सोनू यादव कमई के द्वारा वर्तमान सरकार को चारों तरफ से घेरते हुए सीधे-सीधे अटेर विधानसभा क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार केवल और केवल जाति धर्म और मंदिर मस्जिद में व्यस्त है इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि भिंड जिले का अटेर ही वह विधानसभा है

जहां से सर्वाधिक मात्रा में सैनिक देश में सेवाएं दे रहे हैं और यह सभी सैनिक एक किसान के बेटे होते हैं सैनिक तो अपनी पूरी शिद्दत के साथ अपने देश की रक्षा में जुटे हुए हैं लेकिन इस विधानसभा का आज दिन तक किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा उनके बच्चों के लिए आज दिनांक तक सैनिक स्कूल की व्यवस्था नहीं की गई और ना ही कोई निश्चित शहीद स्तंभ है यहां पर हम और आप उनको नमन कर पुष्प अर्पित कर सकें साथ ही यादव के द्वारा बताया गया की आज हमारे वर्तमान सरकार हमारी माताएं बहनों को₹1000 देकर उन्हें खुश करना चाहते हैं भाइयों हम यह बताना चाहते हैं की वर्तमान सरकार के परिवारजन हवाई जहाज की यात्रा करते हैं साथ ही कहा कि अटेर विधानसभा क्षेत्र की आजादी के पश्चात आज भी लोगों के साथ शोषण किया जा रहा है

मित्रों आपको बता देना चाहते हैं कि देश आजाद तो हो चुका है परंतु मानसिक रूप से नहीं मानसिक रूप से आज भी लोग पीड़ित हैं और उनके साथ लगातार अत्याचार व्यभिचार आए दिन देखने को मिल रहा है जिसमें आप देखेंगे अटेर विधानसभा क्षेत्र के किसान भाई खाद के लिए दिनों दिनों तक लाइन में लगा रहता है फिर भी उसे खाद नसीब नहीं होती है क्योंकि इसमें इन्हीं सत्ताधारी लोगों के एजेंट इस खाद को ब्लैक में बेच कर अपने बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए काला धन इकट्ठा किया जाता है क्योंकि किसान के बेटे उनकी नजरों में बेटे नहीं होते हैं। इसके साथ-साथ विधान अटेर विधानसभा क्षेत्र में जातिवाद पूरी तरह से फैला हुआ है

इसके लिए विधानसभा क्षेत्र की प्रतिनिधि किसी भी प्रकार का कम नहीं उठाते बल्कि उन्हें शरण और देते हैं। सोनू यादव कमई के द्वारा बताया गया की पूर्व में ही तिरंगा यात्रा के संबंध में एसडीएम अटेर एवं पुलिस प्रशासन दोनों को ही अवगत कराया गया था तिरंगा यात्रा के दौरान ना ही पुलिस प्रशासन का सहयोग मिला और ना ही अटेर तहसील में तहसीलदार का इससे साफ जाहिर होता है कि यह सब जानबूझकर अटेर विधानसभा से ही चुने गए प्रतिनिधि के रूप में सहकारिता मंत्री के जी माध्यम से हुआ है।

About The Author

Related posts