भिंड

भिंड ! खाद्यान्न वितरण में हो रही गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की

कबीर मिशन समाचार,

बंटी गर्ग पत्रकार,

जिला ब्यूरो भिंड,

भिंड/ ग्राम पंचायत बबेडी के ग्रामीणों ने खाद्यान्न वितरण मैं हो रही धांधली और कंट्रोल संचालक की मनमानी को लेकर कलेक्टर से लिखित शिकायत की हैl ग्रामीणों ने शिकायत में बताया है कि ग्राम पंचायत बबेडी में जनसंख्या अधिक होने के कारण, एक ही उचित मूल्य की दुकान क. 0102046 का संचालक जितेन्द्र राजावत होने से काफी दिनों तक राशन लेने के लिए इन्तजार करना पड़ता है,

जिससे दैनिक मजदूरी करने वाले व्यक्ति को अपनी पूरे दिन की मजदूरी छोडकर वह राशन लेने के लिए लाईन में लगकर सारा दिन बिता देते है। एवं चार माह के राशन के अंगूठे पहले ही सब से लगवा लिये गये जिसमें से एक माह का खाद्यान प्राप्त हुआ है शेष 3 माह के खाद्यान ग्रामीणों को नही दिया गया। एवं राशन कितनी मात्रा में उपभोकताओं को दिया जाता है उसकी जानकारी भी उपभोक्ता को नहीं दी जाती है, और न ही खाद्यान की पर्ची दी जाती है। एवं दिसम्बर माह का खाद्यान अभी तक वितरण नहीं किया गया हैl ग्रामीणों ने कंट्रोल संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है

About The Author

Related posts