एसडीओपी पुलिस बल के साथ उतरे सड़कों पर किया पैदल मार्चअतिक्रमणकारियों को दी हिदायत
कुशल जैन संवाददाता मालनपुरमालनपुर/ शुक्रवार को गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार एवं मालनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद विनायक करकरे पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतरे और नगर में पैदल मार्च किया इस दौरान नगर में सड़कों पर दुकानें सजा रहे व्यापारियों को हिदायत दी और कहा कि आपने सड़क पर अतिक्रमण कर सामान रख लिया है जिससे आवागमन बाधित हो रहा है और आमजन परेशान हो रहे हैं आप के कारण वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है और कभी भी हादसा होने की संभावना है इसलिए आप अपनी सीमा में ही दुकान लगाएं आज तो आपको हिदायत देकर छोड़ा जा रहा है अगर आगे से सड़क पर अतिक्रमण कार दुकानें लगाई तो आप के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी उन्होंने नगर वासियों से अपील की आप पुलिस का साथ दें आपके यहां आस-पास कोई गैर कानूनी कृत्य हो रहा है अवैध शराब बिक रही है या कोई अपराधी छिपा बैठा है तो उसकी सूचना निसंकोच होकर हमें दें किसी भी कीमत पर अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा आप भयमुक्त होकर रहे पुलिस आपके साथ है निसंकोच होकर आप हमारे पास आए हम आपकी समस्या सुनेंगे और निराकरण भी करेंगे पुलिस के पैदल मार्च में समाजसेवियों ने भी हिस्सा लिया और पुलिस अधिकारियों से खुलकर चर्चा की| क्षेत्र की अति लोकप्रिय नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी नेत्री सुषमा बहन भी पैदल मार्च में सम्मिलित हुई|
More Stories
सेवानिवृत शिक्षक श्री मुवेल जी का विदाई समारोह समस्त स्कूल स्टाप बच्चो व साथियों द्वारा किया गया
तहसील कार्यालय के नोटिस में तहसीलदार ने लिखा हरिजन, क्या प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नहीं मानते
पचोर मे गणतंत्र दिवस नगर में धूमधाम से मनाया गया है