अभिनेत्री चाहत पांडे को दमोह से आप ने बनाया उम्मीदवार
बिजावर से अमित भटनागर और छतरपुर से भागीरथ पटेल को टिकट
सिवनी मालवा से आप के प्रवक्ता सुनील गौर को मिला टिकट
भोपाल उत्तर से मोहम्मद सऊद और नरेला से रईसा मलिक उम्मीदवार
दमोह की मलहरा विधानसभा से चंदाकिन्नर भी लड़ेंगी विधानसभा का चुनाव
भोपाल। अभी चुनाव तारिख की कोई घोषणा नहीं हुई है और सभी राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर है। सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने तो सबसे पहले ही उम्मीदवारो के नाम जारी किए थे। उसके बाद कांग्रेस और बसपा ने भी विधानसभा उम्मीदवार घोषित किए। अब आम आदमी पार्टी की रफ्तार भी धीरे धीरे बढ़ गई है। आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल मप्र में 4-5 सभा कर चुके हैं और त्रिकोणीय श्रृंखला बनाने में माहिर हैं लेकिन अभी तक देखा जाएं तो देश की राजनीति पर कब्जा जमाने बैठे हैं तो वहीं पंजाब जैसे राज्य को एक तरफा जीत हासिल किया है।
गुजरात में थोड़ा रिवर्स गियर लग गया था लेकिन शायद मप्र विधानसभा चुनाव में केजरीवाल की पार्टी दोनों दलों का सालों का खेल बिगाड़ने की ताक में दिख रही है। यह इसलिए मान सकते हैं कि आम आदमी पार्टी अब राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त कर लिया है तो वहीं मप्र के नगरीय निकाय चुनाव में भी पार्षद व एक महापौर बन कर बैठी है। इसलिए आम आदमी पार्टी कुछ भी कर सकती हैं। पार्टी की पहली लिस्ट सितम्बर में जारी कि गई थी जिसमें 10 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं और अब आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों के नामों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दिया है। आप की दूसरी लिस्ट में कुल 29 नाम शामिल हैं