भोपाल मध्यप्रदेश राजनीति

भोपाल। दलितों के महान नेता बाबू जगजीवन राम जी की जयंती 5 अप्रैल को कांग्रेस मुख्यालय में मनेगी

(मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल की विशेष खबर)

भोपाल । देश के दलितों के हक, अधिकारों के लिए जीवन भर अनवरत संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले बाबू जी की जयंती मनाने को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय भोपाल में अनुसूचित जाति भोपाल कांग्रेस की आवश्यक बैठक भोपाल जिला अध्यक्ष श्री महेश नंदमेहर जी एवं मूलचन्द मेधोनिया जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस विभाग भोपाल की मुख्य उपस्थित भोपाल सहित अन्य क्षेत्रों के वरिष्ठ नेता की उपस्थिति में तय निर्णय लिया कि बाबू जगजीवन राम जी की 5 अप्रैल 2022 को जयन्ती मनाई जाये ।

बैठक के पूर्व सभी अनुसूचित जाति के वरिष्ठ लोगों ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया। 2 अप्रैल को अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत आन्दोलन में शहीद हुए वीरों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के बाद बैठक प्रारंभ हुई।

गौरतलब है कि भोपाल कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के द्रारा अनुसूचित जाति वर्ग और जनजाति वर्गों के अलावा वंचितों के महापुरुषों की जन्मोत्सव व पुण्य तिथि पर विचार संगोष्ठी आयोजित की जाती है। बैठक में तय हुआ कि बाबू जगजीवन राम जी कांग्रेस के बड़े नेता रहे। जिन्होंने दलितों-आदिवासियों एवं देश को नई ऊंचाई प्रदान की। जिनकी जयंती अनुसूचित जाति के लोग आदर के साथ मनाते है। कांग्रेस कार्यालय में भी मनाया जाना चाहिए।

तथा उनके फोटो लगाना चाहिए। भोपाल जिला अध्यक्ष महेश नंदमेहर जी ने बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबू जगजीवन राम हमारे आदर्श थे।

अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी मध्यप्रदेश के एकमात्र अनुसूचित जाति के रविदास वंशीय अहिरवार समाज के महान पराक्रमी वीर शहीद मनीराम स्वतंत्रता आंदोलन में हमारी समाज को गुलामी व बेगारी प्रथा के विरुद्ध लड़कर बेड़ियों को तोड़ने के स्वंय शहीद हुए ऐसे महान बलिदानी हमारी समाज में जन्मे जिन्हें सम्मान दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास कर सम्मान दिलाने के लिए प्रत्येक सामाजिक भाई, बहिनों और जागरूक समाजसेवी को आगे आकर इनकी आवाज उठाने के लिए संघर्ष करें।

बैठक में अनुसूचित जाति कांग्रेस के सर्व श्री सरदार जी, मुकेश अहिरवार, एस. एस. सूरवंशी, जीतेन्द्र ऊंटवाल. जगदीश बाल्मीकि, नागेश नरवरिया, इत्यादि प्रमुख जनों के अलावा अनेक लोगों ने बाबू जगजीवन राम जयंती मनाने की महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया।बैठक के अंत में अनुसूचित जाति भोपाल कांग्रेस विभाग के जिला अध्यक्ष महेश नंदमेहर जी ने सभी का आभार माना।

तथा अहिरवार समाज के महान क्रांतिकारी वीर सपूत मनीराम अहिरवार जी के सुपौत्र मूलचन्द मेधोनिया के वीर शहीद मनीराम जी को राष्ट्रीय शहीद का सम्मान संघर्ष करने में जीवन भर साथ देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि “अभी नहीं तो कभी नहीं” साथ दो आवाज बुलंद करे हमारे महापुरुषों का सम्मान दिलाये।

About The Author

Related posts