कबीर मिशन, तहसील संवाददाता विनोद सोलंकी
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर उत्सव को लेकर आलोट तहसील परिसर के अंबेडकर गार्डन मैं अजाक्स संगठन द्वारा उत्सव को लेकर तैयारियों की रूपरेखा पर जोर दिया गया तथा अजाक्स के सभी सदस्य ने उत्सव को भव्य रुप से मनाने की सहमति दी बैठक के उपरांत बाबासाहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
बैठक में अजाक्स तहसील अध्यक्ष लक्ष्मण जी माल आनंद चावला शंभू लाल गहलोत अशोक देवड़ा विक्रम परमार भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष विक्रम नावटीया मुकेश सेठिया आदि अजाक्स संगठन कार्यकर्ता व कर्मचारी उपस्थित थे