मध्यप्रदेश

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही ,बिसूखेड़ी के ट्रांसफार्मर (डीपी)में लगी आग ग्रामीणों ने सूझ बूझ से रेत और पानी डालकर आग पर पाया काबू

कबीर मिशन समाचार,

जिला सीहोर। जावर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।जावर:बिजली विभाग की ला परवाही दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं क्योंकि अब बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही हैं ,आपको बता दें कि सीहोर जिले जावर तहसील का एक गांव बिसूखेड़ी बड़ी दुर्दसा में हे,आपको बता दे की 1 महीने से टूटे पड़े पोल को कुछ दिनो पहले लगाया गया है !

जबकि अब गांव का ट्रांसफर( डीपी) के रोज सुबह शाम को सॉफ्ट जल रही हैं मगर बिजली विभाग की टीम ध्यान देना चाहती मगर गांव वाले इस परेशानी से निजात पा नही रहे है वही pwd का मामला देखे तो बिसूखेड़ी में ही एक पुलिया है जो सीहोर जिले और देवास जिले को आपस मे जोड़ता हे जो कई सालो से टूटा हुआ है !

अगर थोड़ी सी बारिस होती है तो पुल पर पानी आने के कारण खेत पर जाने वाले ग्रामीण न तो खेत पर जा सकते है और न ही खेत वाले अपने घर सकते है ग्रामीणों का कहना है कि हम कई बार पुलिया का आवेदन भी दे चुके हैं मगर अधिकारी सुनने को राजी नही है।

About The Author

Related posts