मध्यप्रदेश रतलाम राजनीति

भाजपा नेता श्री रमेश मालवीय अपने समर्थकों के साथ आलोट के श्री रामसिंह दरबार में बैठक कर मैदान में उतरने का लेंगे निर्णय

शिवनारायण उर्फ शिवम् बामनिया कबीर मिशन समाचार क्षेत्रीय संवाददाता तालोद 9589303139

आलोट विधानसभा क्षेत्र 223 में इस बार चतुष्कोण मुकाबला देखने को मिलेगा! अब तक चर्चा ओ के अनुसार भाजपा कांग्रेस के साथ दों निर्दलीयो के बीच में मुकाबला देखने को मिल सकता है। भाजपा की और से पूर्व सांसद रहे चिन्तामणी मालवीय प्रत्याशी होंगे वहीं कांग्रेस की तरफ़ से मनोज चावला तथा पूर्व सांसद रहे कांग्रेस के प्रेमचंद गूड्डू भी निर्दलीय चुनाव लडने की घोषणा कर चुकें हैं।

ऐसे में बगावत का लावा कांग्रेस ही नहीं भाजपा में भी देखने को मिल रहा है आलोट क्षेत्र के साथ स्थानीय उमीदवार के रुप में चर्चित भाजपा नेता रमेश मालवीय भी निर्दलीय चुनाव लडने का मन बना चुकें हैं इसको लेकर श्री मालवीय अपने समर्थकों के साथ कल आलोट में विधानसभा स्तरीय मीटिंग कर निर्दलीय चुनाव लडने की घोषणा कर सकते है

या नहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने संबंधी चर्चा करेंगे स्थानीय की मांग को लेकर लगातार भाजपा के खिलाफ मांग उठती आई है। भाजपा ने बाहरी उमीदवार को अपना उम्मीदवार बनाया इससे स्थानीय उमीदवार को लेकर विधानसभा के भाजपा समर्थक में आक्रोश देखने को मिल रहा है एवं निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में रमेश मालवीय को समर्थन की उम्मीद जगी हुईं हैं।

About The Author

Related posts