भोपाल मध्यप्रदेश राजनीति

एमपी कांग्रेस ने चार प्रत्याशी बदले।

कबीर मिशन समाचार
भोपाल मध्यप्रदेश

विधानसभा चुनाव के इस रण में पार्टियों की रणनीति कुछ जगह काम नहीं आयी कारण यह है, की जहां दो दमदार उम्मीदवार में से एक छूट गया। उसने फिर से टिकट पाने के लिए सारी कोशिशें की। जो टिकट से रह गये उन्होंने सब कुछ जो पार्टी की अपेक्षा नहीं होगी पर टिकट के लिए करना पड़ा किया। जैसे नाराजगी जाहिर करना, धरना प्रदर्शन करना, सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना आदि।

कांग्रेस ने अपने चार प्रत्यशियों को बदला है।

इनमें सुमावली से कुलदीप सिकरवार की जगह विधायक अजब सिंह कुशवाहा को टिकट दिया गया है, पिपरिया से गुरुचरण की जगह वीरेन्द्र बेलवंशी को टिकट दिया गया है। वहीं बड़नगर के विधायक द्वारा भोपाल में प्रदर्शन करने के बाद फिर से बड़नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी की जगह विधायक मुरली मोरवाल को उम्मीदवार बनाया गया है, जावरा में हिम्मत श्रीमाल की जगह वीरेन्द्र सोलंकी को मिला मौका।

इन्हें भी पढ़े :

MP CHO Vacancy 2023: मध्यप्रदेश में 980 सीएचओ की भर्ती प्रकिया प्रारंभ, Apply Online

डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा देकर आमला विधानसभा से निशा बांगरे की टिकट को लेकर पहुंचे सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधी

मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत लखनऊ रवाना हुई अमृत कलश यात्रा

निर्वाचन पुस्तिका, पोस्टर जिसके मुख्य-पृष्ठ पर उसके मुद्रक, प्रकाशक का नाम और पता मुद्रित होना अनिवार्य

About The Author

Related posts