मंडल अध्यक्ष ने कहा अगर बिजली आपूर्ति ठीक नहीं हुआ तो ऐसे तानाशाह अवर अभियंता के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठूंगा।
मिस कॉल की तरह आने जाने बिजली आपूर्ति में सुधार हो।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर
उत्तर प्रदेश। कुशीनगर में कल दिन मंगलवार को रामकोला भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य मण्डल पदाधिकारी गणों द्वारा जिलाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बताया गया है कि लोकसभा चुनाव के समय से ही रामकोला की बिजली आपूर्ति की स्थिति बेहद खराब है। यहां के अधिकारी और ठेकेदार द्वारा नियुक्त सभी कर्मचारी निष्क्रिय एवं लापरवाह हो गये हैं। उन्होंने कहा कि जब इस सम्बन्ध में वह अपने मण्डलीय पदाधिकारियों के साथ अधिशासी अभियन्ता विद्युत हाटा से मिलकर बताया फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ।
ऐसे कर्मचारियों एवं अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर क्षेत्र की जनता में काफी रोष व्याप्त है। रामकोला विद्युत स्टेशन से होने वाली विद्युत आपूर्ति में सिंगहा फीडर का क्षेत्र सबसे बड़ा है और सबसे अधिक परेशानी इसी फीडर से सम्बंधित उपभोक्ताओं को है।इसी क्रम में उन्होंने कहा कि 18जुलाई2024को जब इस सम्बन्ध में अवर अभियंता रामकोला को फोन कर बिजली आपूर्ति से सम्बन्धित समस्या की जानकारी हासिल करनी चाही तो उनके द्वारा बताया गया कि सम्बन्धित फीडर के मोरवन में तार टूटकर गिरा है जबकि वहां के कार्यकर्ताओं ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है तथा बिजली कर्मचारी भी इस सवाल पर चुप्पी साध लिए।
इसके बाद उन्होंने अवर अभियंता की शिकायत अधिकारियों से करने की बात कही कि आप जैसे अधिकारी की कार्यशैली से सरकार की छवि जनता में खराब हो रही है जिसकी हमलोगों द्वारा प्रतिदिन समीक्षा बैठक कर लोगों की राय ली जाती है इतने पर वह बिफर पड़े और तत्काल मेरे घर लाइनमैन भेजकर मेरा मीटर एवं बिल चेक कराकर मुझे अपमानित एवं प्रताणित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने जिला धिकारी महोदय से जांच कराकर ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दिया है अन्यथा की स्थिति में उन्होंने कहा कि मैं स्वयं एवं अपने पूरे मण्डलीय पदाधिकारियों सहित अपने ही सरकार में ऐसे भ्रष्ट एवं तानाशाह अवर अभियंता के खिलाफ आमरण अनशन पर रहुगा।