मंदसौर मध्यप्रदेश राजनीति

नगरी निकाय चुनाव में गरोठ नगर परिषद में भाजपा ने लहराया केसरिया भाजपा 8 और कांग्रेस 7

कबीर मिशन समाचार। सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर।

पार्षद हुए निर्वाचित भाजपा से राजेश चौधरी एवं राजेश सेठिया और कांग्रेस ललित चंदेल है नगर परिषद अध्यक्ष दावेदार गरोठ । नगरी निकाय निर्वाचन 2022 के अंतर्गत नगर परिषद गरोठ की मतगणना 20 जुलाई को प्रातः 8:30 बजे के बाद श्री नारायण उदिया महाविद्यालय गरोठ में प्रशासनिक व्यवस्था के बीच संपन्न हुई जहां पर नगर परिषद गरोठ के 15 वार्डों में चुनाव परिणाम की मतगणना की गई जिसमें भारतीय जनता पार्टी के 8 पार्षद चुनाव जीते हैं वही कांग्रेस पार्टी के 7 पार्षद चुनाव जीते हैं । दोनों ही पार्टी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने इनके समीकरण बिगाड़े हैं ।

यह प्रत्याशी हारे अपने ही वार्ड में चुनाव। वहीं भाजपा से 1 जगदीश ग्वाला, 13 से विनोद ग्वाला, 14 से रिंकू प्रभात मालवीय, 10 से अनीता माली, 15 से वंदना नटवर शर्मा, 4 से दिनेश मालवीय, 12 से कुसुम प्रिय, अंशुल जांगड़े चुनाव हारे हैं ।

इसी प्रकार कांग्रेस से वार्ड 1 आरिफ़ा बी मोहम्मद, वार्ड 2 से तारा रवि कोटवाल, 5 से पंकज बंबोरिया, वार्ड क्रमांक 8 प्रेम लता मनोज कुमार, 7 से सुमन मनोज जैन, वार्ड क्रमांक 6 कैलाश सोलंकी आदि कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव हारे है ।

मतगणना स्थल पर ही नवनिर्वाचित पार्षदों को रिटर्निंग ऑफिसर रविंद्र परमार एवं एडिशनल एसपी महेंद्र तारनेकर एवं नायब तहसीलदार गिरीश सूर्यवंशी प्राचार्य अनिल चंदेल के द्वारा सभी प्रत्याशी को मंच पर बुलाकर निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिए गए ।

15 वार्डों में जीते हुए उम्मीदवार– वार्ड क्रमांक 1 सरोज धर्मेंद्र शर्मा भाजपा वार्ड नंबर 2 हरिया बाई शंकरलाल ग्वाला कांग्रेस वार्ड नंबर 3 पूजा बाई कमलेश गुर्जर भाजपा वार्ड नंबर 4 राजू मगर कांग्रेस वार्ड नंबर 5 महेश कुमार मालवीय भाजपा वार्ड 6 अर्जुन मांगीलाल बागरी भाजपा वार्ड नंबर 7 रेखा रविंद्र पुरी गोस्वामी भाजपा वार्ड नंबर 8 सतीश गुजराती भाजपा वार्ड नंबर 9 राजेश चौधरी भाजपा वार्ड नंबर 10 कैलाशी बाई रामगोपाल कांग्रेस वार्ड नंबर 11 राजेश सेठिया भाजपा वार्ड नंबर 12 गीताबाई परिहार कांग्रेस वार्ड नंबर 13 ललित चंदेल कांग्रेस वार्ड नंबर 14 संगीता ललित चंदेल कांग्रेस वार्ड नंबर 15 संगीता राम सिंह जादौन कांग्रेस विजय हुए हैं ।

मतगणना स्थल पर एडिशनल एसपी महेंद्र तारनेकर गरोठ थाना प्रभारी बीएस गोरे के द्वारा पूरी व्यवस्था संभाल रखी ।

चुनाव जीतने के बाद निकाला विजय जुलूस जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत—-गरोठ । चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों को बधाई देने वालों का ताता लगा रहा सभी लोगों ने इन्हें पुष्पमाला पहनाकर बधाई दी गई । कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी द्वारा विजय प्रत्याशियों का डी जे साउंड एम ढोल ढमाकों के साथ जिप्सी में सवार होकर नगर में विजय जुलूस निकाला गया जहां पर प्रत्याशियों का पुष्प माला पहनाकर वार्ड वासियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा ने पुष्प माला पहनाकर एवं साफा बांधकर सम्मान किया गया ।

भोलेनाथ का विजय जुलूस में मंडल अध्यक्ष उमराव सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष खड़ावदा चंद्र प्रकाश पंडा पूर्व जिला पंचायत सदस्य रंजना चंद्रप्रकाश पंडा महिला मोर्चा गरोठ भानपुरा मंडल प्रभारी सरिता सेठिया गोकुल सिंह चौहान एवं मीडिया प्रभारी दिनेश पवार सहित अन्य भाजपा के कार्यकर्ता एवं गरोठ नगर के नागरिक गण एवं नवनिर्वाचित पार्षद गण उपस्थित थे निर्वाचित प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं का आशीर्वाद लिया गया ।

About The Author

Related posts