रिपोर्टर योगेश गोविन्द राव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर,
आज भारतीय जनता पार्टी मण्डल रामकोला में भाजयुमो रामकोला एवं लक्ष्मीगंज का सन्युक्त सम्मेलन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि श्री दरोगा कूवर सिंह जी एवं विशिष्ट अतिथि राधेश्याम दीक्षित जी के साथ भाजयुमो मण्डल रामकोला अध्यक्ष विशाल चंद एवं मण्डल लक्ष्मीगंज मोनू सिंह के साथ ही मण्डल अध्यक्षगण अनूप कुमार श्रीवास्तव, रामदेव कुशवाहा रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन से किया गया। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री मनोहर गुप्ता ने किया। अनूप कुमार श्रीवास्तव ने युवाओं में जोश भरते हुए, पूरे से चुनाव में लगने को कहा, सभी का एक ही लक्ष्य होगा केवल विजय। विशिष्ट अतिथि ने सरकार की उपलब्धि पर चर्चा किया। मुख्य अतिथि द्वारा डबल इंजन की सरकार है उसमे एक इनजन नगर पंचायत का भी जोड़ दे।
सरकार समदर्शी काम कर रही है। हमे केवल जन जन तक सभी योजनाओ को पहुचाये। क्यो की यूवा का उल्टा करने पर वायु होता है, जिस तरह से वायु को हम नही बाँध सकते, उसमे अपार ऊर्जा होती है। ठीक उसी तरह यूवाओ मे भी अपार ऊर्जा है। बिना उनके सहयोग के लक्ष्य प्राप्त करना कठिन है। हमारे सभी यूवा साथी ऊर्जा और उत्साह से परिपूर्ण है। एक जयचंद पूर्व मे था, जिसने देश को संकट में डाला था, आज तो अनेक है। इस कारण युवाओं को पूर्ण रूप से सजग रहना होगा। सभी को राष्ट्र विरोधी ताकत से आप ही रक्षा कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम में विश्वजीत गोविन्द राव, अनिरुद्ध खरवार, अनिरुद्ध शर्मा, राम प्रसाद जायसवाल, प्रसिद्धनाथ दुबे, मनोज गोविन्द राव, अजय गोविन्द राव (शिशु बाबू), रिंकू मधेशिया, राजेश सिंह, भानु प्रताप यादव, प्रदीप जायसवाल,प्रदीप वर्मा, प्रदीप मद्धेशिया, महामंत्री अजित नरायण राव शिवा जायसवाल उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा सतेन्द्र सिंह विवेक राव जिला मंत्री आदित्य मिश्रा अखिलेस्वर शाही बिजेंद्र राव सोनू बाबा विकास जायसवाल रिंकू मदेशिया आदि कार्यकर्ता उजस्थित रहे।