कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव की रिपोर्ट
ठीकरी तहसील के ग्राम बलगांव के किसान जितेन्द्र ने बताया की मेरे खेत मे इस योजना के तहत पाइप लाईन डाली गई मगर मेरी जमीन खराब हुई उसका कोई मुवावाजा नही दिया गया अब इसी योजना के लिए विभाग से जिस कंपनी ने ठेका लिया हे वो मेरी खड़ी फसल मे खंबो पर बिजली के तार खींचकर मेरी फसल का नुकसान करना चाहते हैं।
मेंने इसके लिखित आवेदन तेहसील ठीकरी मे दिए हमारे संवाददाता ने एन वी डी ए के आफिस के चोदाह नम्बर जो इस परियोजना को देख रहे से जानकरी चाही तो वहा पर किसी ने भी ठीक से बताना या अधिकारियो के नम्बर देना उचित नही समझा आश्चर्य की बात यह है।
इतने महत्वपूर्ण विभाग के कार्यालय के नाम से एक छोटा बोर्ड तक नहीं अक्सर नहर को लेकर क्षेत्र के किसान कार्यालय के अधिकारियों की शिकायत करते रहते हैं मगर उनकी सुनने वाला कोई नहीं
More Stories
बड़वानी कलेक्टर ने किया सांची दुग्ध संयंत्र जामली का निरीक्षण
बड़वानी पानसेमल एसडीएम ने किया शालाओं का निरीक्षण
लाडली बहना योजना के बारे में जानकारी दी