कबीर मिशन समाचार जिला सिहोर।
आष्टा से: संजय सोलंकी कि रिपोर्ट।
आष्टा: आष्टा नगर में रविवार को डाॅ. भीमराव अम्बेडकर भवन में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया । जिसका मुख्य उद्देश्य जाति तोड़ो-समाज जोड़ो एवं आगामी 14 अप्रैल 2023 को डाॅ.बी.आर. अम्बेडकर की जयंती मनाने का रखा गया ।बैठक मे उपस्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य अंबाराम मालवीय ने कहा कि अंबेडकर जयंती मनाने के लिए उक्त दिनांक पर 1 लाख लोगों को एकत्रित होने के लिए गांव गांव जाकर अंबेडकर जयंती के बारे बताया जाएगा और निवेदन किया जाएगा की अंबेडकर जयंती में ज्यादा से ज्यादा मिशनरी साथी भाग ले और अपने महापुरुषों के बारे में जाने ।
उक्त बैठक के संबंध में सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं विचारक, अंबेडकर अनुयायी उपस्थित हुए। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय परमार ने कहा कि विभिन्न जातियों, समुदायों, पार्टियों एवं सामाजिक संगठनों में विभाजित होकर कार्य कर रहे है। उन सभी साथियों को एक मंच पर लाकर ताकत एवं एकता का निर्माण करना ही बैठक का मुख्य उद्देश्य है, जो उद्देश्य पूरा होता दिखाई दे रहा है। आगामी कार्यक्रम करने के लिए सभी के द्वारा रजामंदी दी गई है। जिसका सम्पूर्ण आष्टा विधानसभा में जल्द ही असर दिखाई देने लगा है।
बैठक में उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अंबाराम मालवीय पूर्व जिला पंचायत सदस्य, शैलेष कुमार वैद्य पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद जावर, जीवन राज द्रविड़ समता सैना दल प्रदेश अध्यक्ष, लखनलाल आंवले पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष, सलीम खां प्रसपा प्रदेश उपाध्यक्ष, सजनसिंह मालवीय पूर्व सरपंच अजय परमार जिलाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी, संजय अम्बेडकर वादी पूर्व जिला मीडिया प्रभारी भीम आर्मी , सुनील पिता देवकरण जेलवाल कुमेरसिंह आंवले, राजबुराना, योगेंद्र मालवीय, जितेंद्र सौलंकी भाजपा अजा मोर्चा महामंत्री, अजय बोयत, देवकरण कुरल, बलवान सिंह, नंदकिशोर मालवीय, कमलेश गोयल,देव मालवीय आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
बीसूखेड़ी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस बच्चो ने दी शानदार प्रस्तुति बच्चो ने कहा शिक्षा और संविधान ही हमारे लिए सबकुछ
बिजली विभाग की दिखी लापरवाही बीसूखेड़ी में बड़ी दुर्घटना होते होते बची।
सीहोर 12 फरवरी आरक्षण बचाओ जन आंदोलन को लेकर आष्टा अंबेडकर भवन में बैठक हुई /sdop को संपन्न एव सोपा ज्ञापन।