रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर।
रामकोला डेमू ट्रेन से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ट्रेन से उतरते समय 60 वर्षीय वृद्ध का पैर फिसलने के चपेट में वृद्ध का पैर कट गया।घायल बुजुर्ग व्यक्ति को उपचार के लिए रामकोला सीएचसी लाया गया जहां पर डॉक्टर ने उनको मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
रामकोला थाने के गांव मोरवन निवासी शमसुद्दीन अंसारी सोमवार को अपने बेटे से मिलने पडरौना गए थे। वापस आकर दवा करवाने जाने वाले थे। वह डेमू ट्रेन से पडरौना से रामकोला आये। ट्रेन करीब 11.26 बजे रामकोला स्टेशन पर पहुंची। अभी वह प्लेटफार्म पर उतर ही रहे थे कि ट्रेन चल दी। उतरते समय उनका पैर फिसल गया और वे ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच मे गिर गए। मौके पर मौजूद लोंगो ने उन्हें रामकोला सीएचसी पर पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनको मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
More Stories
धार। दलितों से किसी ने बात की तो 25 हजार का जुर्माना- मांगरोद गांव के हिन्दू
उत्तरप्रदेश। मां ने अपने जान पर खेलकर बच्चों को बचाया।
उत्तरप्रदेश। धूमधाम से रगड़गंज में प्रारम्भ हुआ श्रीराम जानकी मंदिर का वार्षिकोत्सव