भोपाल

बुद्ध पूर्णिमा, 2 साल के बाद भव्यता के साथ 2567वां त्रिगुण पावन वैशाख पूर्णिमा बुद्ध जयंती मनाई गई

जिला भोपाल की तहसील बैरागढ़ कला आदर्श नगर में स्थित बुद्ध गंतव्य पथ, सम्यक बुद्ध विहार के तत्वाधान मे 2567वां त्रिगुण पावन वैशाख पूर्णिमा बुद्ध जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, जिसमें सभी समुदाय के लोग व राजनैतिक पार्टियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस अवसर पर सायं 6:00 बजे एसएसडी की टीम द्वारा पैदल रैली का आयोजन किया गया।

जो सम्यक बुघ्द विहार आदर्श नगर बैरागढ कलां में निकली व रैली का समापन बुद्ध गंतव्य पथ विहार में किया गया इसके पश्चा्त में गंतव्य बुध्द पथ विहार में 2567वा त्रिगुण पावन वैशाख पूर्णिमा बुद्ध जयंती के अवसर पर दीप प्रज्वलन सामूहिक बुद्ध वंदना, खीरदान एवं स्वाल्पहार उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें बुद्ध भीम गीते पर आर्केस्ट्रा, गायन, नृत्य एवं प्रश्नोत्तरी किया गया जिस के उपलक्ष्य में सम्मान एवं प्रमाण पत्र वितरण किये गये ।

इस मौके पर एड. आशीष चौरे ने सभी समुदाय के लोगों को बताया कि भगवान बुद्ध के मार्ग पर चलो और सभी बच्चों से भी कहा की भगवान गौतम बुद्ध जी के जीवन शैली से अवगत कराया। संस्थापक/संचालक एड. आशीष चौरे, शुभम गोंडाने, सागर चौरे, विक्की घरडे, सागर वैद, अजय मानकर, अतुल बंसोड़, सौरभ डाहाट, शुभम मेश्राम, अरविंद डोंगरे, सतीश मेश्राम, अमित गजभिये, अमित बागड़े एव समस्त गंतव्य पथ, सम्यक बुध्द विहार महिला मंडल भी रहें। एड. आशीष चौरे

About The Author

Related posts