उज्जैन देश-विदेश भोपाल मध्यप्रदेश

उज्जैन। महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह को ध्यान में रखते हुए उज्जैन में यातायात और पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई।

कबीर मिशन समाचार। उज्जैन मध्यप्रदेश

उज्जैन। इंदौर 10 अक्टूबर, 2022 उज्जैन में 11 अक्टूबर को आयोजित महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह को ध्यान में रखते हुए उज्जैन में यातायात तथा पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है।निर्धारित व्यवस्था अनुसार इन्दौर से यातायात सीधा इंजीनियरिंग कॉलेज, आस्था गार्डन से बायपास होते हुए मोहनपुरा ब्रिज से नीचे मुल्लापुरा तक पहुंचेगा। उज्जैन में प्रधानमंत्री जी के आगमन के दो घंटा पूर्व इन्दौर से आने वाला यातायात तपोभूमि से डायवर्शन किया जायेगा जो राघौपिपलिया होते हुए धरमबरला से मोहनपुरा होकर मुल्लापुरा आयेगा।

देवास से आने वाला यातायात मारुति शोरूम से प्रशांतिधाम होकर आस्था गार्डन से बाय-पास ब्रिज होते हुए मोहनपुरा ब्रिज से मुल्लापुरा पहुंचेगा या सैफी पेट्रोल पम्प से डायवर्शन होकर धतरावदा होते हुऐ श्रीसिंथेटिक्स से पाण्डियाखेड, मण्डगेट होकर आगर नाका होते हुए पार्किंग स्थल पर पहुंचेगा।

दो घंटा पूर्व देवास से आने वाला यातायात मारूति शौरूम से डायवर्शन कर शनि मंदिर की छोटी पुलिया से सावराखेडी एवं मोहनपुरा होते हुए मुल्लापुरा पहुंचेगा या सैफी पेट्रोल पम्प से डायवर्शन होकर धतरावदा होते हुए श्रीसिंथेटिक्स से पाण्डियाखेड, मण्डगेट होकर आगर नाका होते हुए पार्किंग स्थल पर पहुंचेगा। इसी प्रकार बड़नगर से आने वाला यातायात मोहनपुरा से होते हुए मुल्लापुरा पहुंचेगा।

नागदा से आने वाला यातायात कुत्ता बावड़ी से होकर सदावल पार्किंग स्थल पर पहुंचेगा। मक्सी रोड एवं आगर रोड से आने वाला यातायात भी कुत्ता बावड़ी से होते हुऐ सदावल पार्किंग स्थल पर पहुंचेगा। उज्जैन जिले से आने वाला यातायात साडू माता की बावड़ी से गोंसा ग्राम होते हुए रंजीत हनुमान पार्किंग स्थल पर आयेगा। शहर से आने वाला यातायात बडे पुल के पूर्व पार्किंग स्थलों पर वाहनों को रोक कर बड़े पुल से होकर कार्तिक मेला ग्राउण्ड आयेगा। शहर से आने वाला यातायात जूनासोमवारिया से ऋणमुक्तेश्वर ब्रिज होकर रंजीत हनुमान पार्किंग में पहुंचेगा।

प्रधानमंत्री जी के आगमन के दो घंटा पूर्व रूट पूर्ण रूप से आवागमन के लिए बंद कर दिया जायेगा। उज्जैन में इंदौर सहित अन्य जिलों से आने वाले बसों, चार पहिया तथा दो पहिया वाहनों के पार्किंग स्थल भी तय कर दिये गये हैं। इसके अनुसार उज्जैन जिले से आने वाले बसों की पार्किंग व्यवस्था रंजीत हनुमान से साडूमाता की बावड़ी गोंसा ग्राम एवं पीपलीनाका से ऋणमुक्तेश्वर ब्रिज पर रहेगी। इसी प्रकार इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खण्डवा, बुरहानपुर, नीमच तथा मंदसौर से आने वाली बसों की पार्किंग व्यवस्था ऊजरखेड़ा टर्निंग से भूखीमाता टर्निंग/मोहनपुरा ब्रिज से मुल्लापुरा चौराहे तक रहेगी। धार एवं रतलाम से आने वाली बसों की पार्किंग व्यवस्था भूखीमाता टर्निंग से भूखीमाता मंदिर तक रहेगी। आगर-मालवा से आने वाली बसों की पार्किंग व्यवस्था चिंतामण ब्रिज से लालपुल टी के नीचे रहेगी।

देवास एवं शाजापुर से आने वाली बसों की पार्किंग व्यवस्था कुत्ता बावड़ी से सदावल मार्ग एमपीईबी ग्रीड से पहले तक रहेगी। समस्त जिलों से आने वाले चार पहिया वाहनों की पार्किंग कृषि उपार्जन केन्द्र मुल्लापुरा, तिरूपति बाला जी मंदिर गली, तिरूपति बाला जी मंदिर परिसर, आनंद अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा तथा निर्मल अखाड़ा मैरिज गार्डन पर रहेगी। इसी प्रकार शहर से आने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग के लिये स्थल निर्धारित किये गये है। दो पहिया वाहन पार्किंग चक्रतीर्थ पार्किंग, राणौजी की छतरी, पुरानी नगर निगम पार्किंग, टंकी चौक नगर निगम पार्किंग तथा जुनासोमवारिया से ऋणमुक्तेश्वर ब्रिज टर्निंग रोड से एक तरफ पर रहेगी। चार पहिया वाहन पार्किंग टंकी चौक नगर निगम पार्किंग, पुरानी नगर निगम पार्किंग, योगमाया मंदिर के सामने सड़क पर एक तरफ पार्किंग तथा जुनासोमवारिया से ऋणमुक्तेश्वर ब्रिज टर्निंग रोड से एक तरफ पर रहेगी।

About The Author

Related posts