बुरहानपुर

बुरहानपुर- ग्राम लोनी में धम्म परिवर्तन दिवस मनाएगा

धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस भारतीय बौद्धों का एक प्रमुख उत्सव है। दुनिया भर से लाखों बौद्ध अनुयाई एकट्ठा होकर हर साल अशोक विजयादशमी एवं १४ अक्टूबर के दिन इसे मुख्य रुप से दीक्षाभूमि, महाराष्ट्र के साथ साथ अब सारे भारत में मनाते हैं। इस उत्सव को स्थानीय स्तर पर भी मनाया जाता है।

बुरहानपुर जिले के ग्राम लोनी में सुबह 8:00 बजे त्रिशरण,पंचशील के साथ माल्यार्पण कर सभी को धम्म परिवर्तन दिवस की बधाई दी गई जिसमें उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी मीठाराम ठाकरे, दत्तू मेढ़ेजी,सुरेश ठाकरे, आकाश बेहदे,अमित मेढ़े गणेश कोड़ी, आदि उपस्थिति रहे.

About The Author

Related posts