बुरहानपुर मध्यप्रदेश समाज

बुरहानपुर। अंतिम संस्कार (दफ़नाने) के बाद लिया प्रण नहीं करने देंगे युवाओ को नशा ।


मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के फोपनार फाटा दरियापुर स्थित
एक दुर्घटना में लोनी निवासी 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई जिसके अंतिम संस्कार के पश्चात बौधाचार्य श्रवण बहेड़ेजी के माध्यम से  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढेेेे के निवेदन पर उपस्थित समस्त समाज जनों को शपथ दिलाई गई। की हम युवा शपथ लेते हैं कि आज के बाद कभी नशा नहीं करेंगे आज हम नशे को त्याग करने का प्रण लेते हैं।

भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढेजी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा की आये दिन हमारा युवा नशे में इतना धुत हो रहा है कि आखरी में उसे अपनी जीवन लीला समाप्त करनी पड़ती है दुर्घटना के माध्यम से। फिर उसके बाद यदि शादीशुदा हुआ तो जवान बीबी व उसके बच्चे गलत संगत में चले जाते हैं और उनकी मजबूरी का कोई और फायदा उठाता है इस प्रकार समाज में कई पीड़ायें उत्पन्न हो रही है।

इसका आखिर उपाय हम सब ने जवाबदारी के साथ युवाओं को नशे से बचना चाहिए और काम में उसे इतना व्यस्त कर दो कि वह नशे की ओर जा ही नहीं पाए। यहां उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी मीठाराम ठाकरे,कैलाश धुंदले,उपसरपंच सुनील साने,रोहिदास ठाकरे,संतोष मेढेजी,अरुण गाढ़े,अनिल पोहेकर,संतोष ठाकरे चंद्रशेखर दामोदरआदि उपस्थित थे।

About The Author

Related posts