ब्यावरा:-आल प्रगतिशील पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन मध्यप्रदेश के संरक्षक अंबिका प्रसादरावत और प्रांताध्यक्ष सुधीर दुबेजी ने,कार्यकारी अध्यक्ष ऐ. के. टोंक,उप प्रांताध्यक्ष राजेन्द्र जोशी काका श्री प्रान्त सचिव बद्रीप्रसाद व्यास और राजगढ़ जिला अध्यक्ष जे.पी.गौड़ की अनुसंशा से राजेन्द्र खटिक(खत्री) को प्रांतीय संयुक्त सचिव बनाया गया, और ब्यावरा ब्लोक अध्यक्ष खलील कुरैशी को बनाया है. इन नवनियुक्त पदाधिकारीयों के बनाये जाने पर पेंशनर्स एस पीसिंह चौहान, दिलीप बंशीवाल, कुंजबिहारी भरथरे,अशोक शर्मा सहित ईष्ट मित्रों और मिलने जुलने वालों ने शुभकामनाएं और बधाईयाँ दी हैं तथा एसोसिएशन के प्रान्त अध्यक्ष सुधीर दुबे सहित सभी का आभार प्रेषित किया गया है