कबीर मिशन समाचार उज्जैन
उज्जैन 14 मार्च। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर उज्जैन जिले में लाड़ली बहना योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में 20 मार्च तक पात्र हितग्राहियों की समग्र आईडी के केवायसी अपडेशन एवं आधार से लिंक करने हेतु शिविर लगाये जा रहे हैं। इसी तरह नगरीय निकायों में भी शिविर के माध्यम से ई-केवायसी अपडेट करने का काम जारी है। जिले में 13 मार्च तक विभिन्न जनपदों में 8238 समग्र आईडी में ई-केवायसी वेरिफाइ किया गया है, जबकि 27506 महिलाओं के सत्यापन का कार्य जारी है। जिले में कुल सात लाख 38 हजार 943 ई-केवायसी सत्यापित किये जा चुके हैं।
जिले में विभिन्न जनपदों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं को ई-केवायसी आवेदन के लिये शिविर स्थलों पर लाया जा रहा है। खाचरौद जनपद के कंजड़, तराना के सारोला, घट्टिया के गोंसा, रलायता हैवत, खाचरौद के उमरना में कैम्प लगाये गये। एसडीएम खाचरौद ने उमरना कैम्प का निरीक्षण किया। इसी तरह बुरानाबाद, कुलावदा, बड़नगर के बलेड़ी, सरवना, सोडंग, रलायता भोजा, नगर पालिका खाचरौद, ग्राम पंचायत धुममहू, ढाबलाधूता आदि में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर समग्र आईडी का ई-केवायसी किया।
More Stories
राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने का विरोध कांग्रेसियों ने अड़ानी का पुतला फूंका, 35 कार्यकर्ता गिरफ्तार
रक्षक बने भक्षक – अपने ही पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर अमर सिंह सीआईडी को जालसाज कर किया परेशान :सांसद सदस्य दिग्विजय सिंह ने जांच के लिए लिखा पत्र
किसानों से चने की फसल की खरीद लिमिट बढ़ाते हुए, एक बार मे किसान से 40 क्विंटल के तुरंत आदेश