नीमच

एलएलबी परीक्षा की समय सारणी में हुवा बदलाव। सांसद प्रतिनिधि रोशन वर्मा ने की थी समय बलवाओ को लेकर आवाज बुलंद।

कबीर मिशन समाचार।
नीमच– एलएलबी परीक्षा को लेकर सभी छात्रों द्वारा समय अंतराल की मांग की गई थी जिस पर एलएलबी के सभी छात्रों की ओर से नमो ग्रुप प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि रोशन वर्मा द्वारा कुलपति व उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौपा गया था।
साथ ही रोशन वर्मा द्वारा मेल के माध्यम से व टेलीफोन पर चर्चा कर समस्या से अवगत कराया था।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});


जिस पर उच्च शिक्षा मंत्री व कुलपति द्वारा इस विषय को संज्ञान में लेते हुवे परीक्षा में प्रत्येक पेपर में 2 दिन का समय अंतराल बढ़ाया गया।
कुलपति प्रो. ऐ. के पांडेय ने बताया कि एग्जाम का समय 8 बजे से बड़ा कर 9 बजे किया गया है, साथ ही प्रत्येक पेपर में 2-2 दिन का गेप दिया गया है।
नमो ग्रुप के प्रदेशाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि रोशन वर्मा ने उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन जी यादव व कुलपति महोदय का आभार मानते हुवे कहाँ की छात्रहित के लिए ये सराहनीय कदम है इससे सभी छात्रों को एक बड़ी राहत मिलेगी।

About The Author

Related posts